कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला कठूड़ गांव का है जहां देर शाम एक गुलदार खंडहर घर के अंदर घुस गया जिसे देखकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।
ग्रामीण आलोक चारु ने बताया कि इन दिनों उनके गांव के आसपास लगातार गुलदार दिखाई दे रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पहले ही विभाग को दी जा चुकी थी।
वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को देर रात 1:30 बजे की करीबन पिंजरे में कैद कर लिया।
गढ़वाल डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खंडहर घर और झाड़ियां गुलदार का आशियाना बने हुए हैं जिससे गुलदार को छिपाने में आसानी होती है। फिलहाल गुलदार को रेस्क्यू कर नागदेव रेंज लाया गया है जहां गुलदार का मेडिकल प्रशिक्षण किया जाएगा।
[banner id="7349"]