कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र कि मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी हर बात में झूठ बोलते हैं। उनके चार झूठ पकड़े गए। प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल है, जबकि पिछले दस वर्षों में गरीबी व बेरोजगारी बढ़ी है। समाज का हर वर्ग विशेषकर महिलाएं कमजोर हुई हैं। पुलिस और मीडिया तक कमजोर हो गई। पीएम में आत्मविश्वास नहीं है। उसका असर अन्य देशों पर भी पड़ा, विशेषकर बांग्लादेश के घटनाक्रम पर। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी अपनी सरकार की कमियों को दूर करने की बजाए सत्ता की ताकत के दम पर विपक्ष की आवाज को दबा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री सहित पूरी भाजपा को राहुल फोबिया हो गया है। हर तरफ जहां देखो राहुल गांधी के पीछे पड़े है। यहां तक की चीन को लेकर राहुल गांधी के बारे में अनर्गल बाते की का रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के चार बड़े झूठ सबके सामने हैं। पहला चीन को लेकर। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चीन की तारीफ की, जबकि सच ये है कि चीन को लेकर कि राहुल ने चीन की तारीफ की। जबकि राहुल ने वहां की अर्थव्यवस्था को लेकर सीखने की बात की। इसमें भावी विजन था, इसमें तारीफ जैसा कुछ नहीं था। उन्होंने कहा था कि आज चीन अपनी टेक्नोलॉजी के दम पर वहां बेरोजगारी से निपटने में सक्षम है।
दूसरा झूठ अर्थव्यवस्था को लेकर, तीसरा महिला सशक्तीकरण को लेकर। जबकि वास्तव में आज महिलाएं खुद को असुरक्षित व कमजोर महसूस कर रही है। चौथा झूठ बताते हुए उन्होंने जाति जनगणना को लेकर कहीं। कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि जब तक समाज में भेदभाव छुआछूत व असमानता रहेगी तक तब यह व्यवस्था (आरक्षण) लागू रहे। इसलिए जति जनगणना को जरूरी बताया गया। पिछले 10 वर्षों में गरीबी, बेरोजगारी बढ़ी है। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक रवि बहादुर, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति संतोष चौहान, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।
[banner id="7349"]