कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
उत्तराखंड प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीडी चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की।
प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा की अगुवाई में तमाम कार्यकर्ता डीडी चौक पर एकत्र हुए। बढ़ते अपराधों के विरोध में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले किया।
मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गयी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में राज्य में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। अंकिता भण्डारी हत्याकांड, हेमा नेगी हत्याकांड, पिंकी हत्याकांड, मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार के बाद अब हरिद्वार जनपद के बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना ने देवभूमि को शर्मसार किया है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिला अत्याचार की इन घटनाओं से गिरती कानून व्यवस्था उजागर होने के साथ-साथ राज्य की अस्मिता पर भी भारी चोट पहुंची है। महिला अपराध की अधिकतर घटनाओं में सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़े लोगों का नाम सामने आने के कारण राज्य पुलिस पर इन घटनाओं में लीपापोती का दबाव बनाया जा रहा है।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। भाजपा के नेता ही बेटियों का शोषण कर रहे हैं। भाजपा के राज में पुलिस भी बेटियों के साथ अत्याचार कर रहा है।
पंतनगर में एक युवती के पर थानाध्यक्ष द्वारा अनैतिक सम्बंधों का दबाव बनाने की कोशिश से साफ हो चुका है कि भाजपा के राज में कानून के रखवाले भी कानून का मजाक उड़ा रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर कांग्रेस चुप नही बैठेगी।
हरिद्वार जनपद के शांतरशाह में हुई दलित लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज दलित परिवार के पीड़ितों से मिलकर उनको सांत्वना दी।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है और इस हत्या को एक दुर्घटना बताया जा रहा है और ना ही राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार से अभी तक कोई मिलने भी नहीं आया है।
उन्होंने कहा की मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है हरीश रावत ने कहा जल्द ही कांग्रेस का एक दल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलेगा और साथ ही कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे।
[banner id="7349"]