उत्तराखंड

हरिद्वार: राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो कार्यालय में मनाया गया स्थापना दिवस

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो उत्तराखंड की टीम ने अपने हरिद्वार स्थित कार्यालय पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो संगठन के दूसरे स्थापना दिवस को केक काटकर मनाया। केक महिला वर्ग से कुमारी रिचा सैनी जिला अध्यक्ष हरिद्वार एवं सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा कटवाया गय कार्यालय पर उपस्थित सभी सदस्यों में स्थापना दिवस के प्रति उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो सदैव लोगों पर आई समस्याओं के प्रति कार्यरत रहेगा। जब-जब कोई भी क्षेत्र या राज्यवासी अपनी कोई समस्या लेकर संगठन के पास आएगा तो संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण उस समस्या के निवारण के लिए सदैव तैयार रहेंगे और जितना संभव हो सकेग हर पीड़ित व्यक्ति की मदद करेंगे।

केक सेरेमनी के बाद केक एवं मिष्ठान वितरण के पश्चात संगठन के विस्तार पर चर्चा के साथ-साथ संगठन के द्वारा PWS शिक्षालय निर्माण कार्य को लेकर चर्चा हुई और निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो जाए इसके लिए अधिक से अधिक स्वयं या अन्य साथियों से सहयोग कराने की चर्चा हुई।

इस अवसर पर मुकेश कुमार द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को मानव अधिकार के लिए प्रेरित किया गया। संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण मिलकर यह ध्यान रखें कि कहीं भी मानव शोषण हो रहा हो या किसी की कोई जायज समस्या हो उसे कार्यालय पर लिखित रूप में देने पर संगठन द्वारा पीड़ित व्यक्ति को संभव सहायता की जाएगी।

अन्य सभी ने अपने-अपने विचार रखें। इस अवसर पर मुकेश कुमार, गोविंद मिश्रा, रिचा सैनी, कृष सैनी, सागर प्रजापति, कुलदीप चौहान, पीयूष वर्षण, अनिल कुमार, रोहित कुमार, सुनीता देवी, हिमांशु एवं अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button