उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: गली मोहल्लों में घूमकर राहगीरों के मोबाइल झपटकर होते थे फरार, चार आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

घटना में प्रयुक्त स्कूटी व लूटे गए 07 मोबाइल फोन बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में कथित पति, पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी व लूट के सात मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक 8 अक्टूबर को मुकेश कुमार गुप्ता निवासी बीएचईएल हरिद्वार व 09 अक्टूबर को प्रिया रावत निवासी रामधाम कालोनी रानीपुर ने मोबाइल छीनने के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत की टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए। घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर टीम ने मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में लिप्त दो आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनके दो अन्य साथियों का पता लगा। थोड़े प्रयास के बाद पुलिस ने उनको भी धर दबोचा। आरोपियों से लूट के 7 मोबाईल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम पते- रितेश पुत्र महिपाल निवासी शामली जिला शामली उ0प्र0 हाल निवासी कनखल, आरोपी महिला पत्नी रितेश, शगुन पुत्र रामगोपाल निवासी बैरागी बपरीवाला जगजीतपुर व राहुल कश्यप पुत्र स्व0 भूपेन्द्र कश्यप निवासी पंत दीप पार्किंग हरिद्वार बताए।

ऐसे देते थे लूट को अंजाम:-
झपटमारी की घटनाओं का मुख्य आरोपी रितेश ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस धंधे में अपनी पत्नी को भी शामिल किया था। साथ ही एक नाबालिक को भी शामिल कर लिया जिससे कोई इन पर शक ना कर सके। ये लोग स्कूटी से शाम के समय शिकार पर निकलते थे और जिनका मुख्य टारगेट अंधेरे सुनसान चौड़े रास्तों में चलने वाली महिलाएं खासकर भेल में लगने वाली पीठ से सब्जी या कोई भारी सामान खरीद कर वापस जाती महिलाओं को टारगेट करते थे।

अपने शिकार को पूरी तरीके से चेक करने के लिए ये तीनों लोग सड़कों पर आगे पीछे घूमते हुए कुछ राउंड लगा लिया करते थे,सही मौका मिलते ही अंधेरे का फायदा उठाकर ये मोबाइल छीनकर भाग जाते थे और आगे खड़े अपने साथियों शगुन और राहुल को मोबाइल दे देते थे। पकड़े गए आरोपियों में शगुन व राहुल के खिलाफ थाना कनखल,रानीपुर व लक्सर में कई मुकदमें दर्ज है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- रितेश पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुडाना थाना शामली जिला शामली उ0प्र0 हाल निवास जगदगुरु आश्रम के पास प्लाट में बना टीन शेड थाना कनखल हरिद्वार उम्र- 21 वर्ष, शिक्षा 12th पास
2- महिला पत्नी रितेश निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष, शिक्षा 8th पास
3- शगुन पुत्र रामगोपाल निवासी बैरागी बपरीवाला पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 22 वर्ष शिक्षा 12th पास
4- राहुल कश्यप पुत्र स्व0 भूपेन्द्र कश्यप निवासी पंत दीप पार्किंग लाल कोठी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष, शिक्षा 10th पास

बरामदगी:-
1- 02 मोबाइल फोन realme
2- 01 मोबाइल फोन OPPO
3- 03 मोबाइल फोन VIVO
4- 01 मोबाइल फोन REDMI
5- घटना में प्रयुक्त स्कूटी

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शगुन:-
1- मु0अ0सं0-409 व 410/24 धारा 304(2), 317 (2), 3(5) बीएनएस कोत0 रानीपुर
2- मु0अ0सं0 423/21 धारा 380,457,34,411 ipc थाना कनखल

आपराधिक इतिहास राहुल कश्यप:-
1- मु0अ0सं0 409 व 410/24 धारा 304(2), 317 (2), 3(5) बीएनएस कोत0 रानीपुर
2- मु0अ0सं0 1099/23 धारा 380, 411 ipc कोत0 लक्सर से

पुलिस टीम:-
ASP/CO सदर जितेंद्र मेहरा (IPS)
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2- व0उ0नि0 मनोहर रावत
3- उ0नि0 प्रियंका इजराल
4- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
5- का0 उदय नेगी
6- रि0 का0 विनोद




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button