उत्तराखंडप्रशासन

चार अंतरराज्यीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा दिखा कर देते थे लूट की घटना को अंजाम

मामा-भांजे समेत चार अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार, आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए मोबाइल, नगदी व ज्वैलरी बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों को तमंचे के बल पर भयभीत कर उनसे लूटपाट करने के चार अंतरराज्यीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये नगद की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर लूट का सामान भी बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना झबरेड़ा में 10 जून को लखनौता थाना झबरेड़ा निवासी रितिक ने पुलिस को तहरीर देकर 09 जून की देर राम को बाईक सवार तीन चार अज्ञात बदमाशों द्वारा इकबालपुर रोड पर निर्माणाधीन हाईवे के पास तमंचे के बल पर उसकी बाईक, मोबाइल फोन, पर्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड व नकदी लूटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले के खुलासे के लिए तत्काल पुलिस टीमें गठित कर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ मंगलौर विवेक कुमार को जिम्मेदारी सौंपी।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इकबालपुर-कुंजा रोड से चार संदिग्धों को दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस ने चारों संदिग्ध के कब्जे से 315 बोर के 03 तमंचे व 01 चाकू तथा युवक से लूटी गई बाईक बरामद की। पकड़े गए आरोपितों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इससे पूर्व माह जनवरी में थाना झबरेड़ा क्षेत्र के गोकुलपुर देवबंद रोड पर मोबाईल फोन व 7200 नकदी लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी उम्मीद व मोहित ने 07 जून को छुटमलपुर, सहारनपुर में बाईक सवार महिला व पुरूष के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर उनसे भी 02 मोबाईल फोन व कान के कुंडल को लूटने की बात स्वीकारी।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की निशांदेही पर करौंदी भगवानपुर स्थित किराये के कमरे से घटनाओं से सम्बन्धित मोबाईल फोन, नकदी, पर्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड व आभूषण आदि बरामद किया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते उम्मीद पुत्र सकुर निवासी सरूरपुर थाना बागपत जिला बागपत हाल निवासी सोनीपत हरियाणा, मोहित पुत्र यादराम सिंह निवासी सिवारा जिला बिजनौर उ.प्र., अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय घासीराम निवासी देवबंद, सहारनपुर उ.प्र. व प्रिंस पुत्र दिलशाद निवासी कैराना शामली हाल सोनीपत हरियाणा बताया।

ऐसे करते थे घटना:-
आरोपित सुनसान इलाकों में वारदात को अंजाम देते थे। अगर दो या तीन मोटरसाइकिल एक साथ जाती थी तो ये लोग हमला नहीं करते थे, लेकिन सुनसान इलाके में सिंगल मोटरसाइकिल को यह निशाना बनाते थे।

चारों अभियुक्त पांचवी और छठी पास हैं। उम्मीद छठवीं पास पुताई, पुट्टी का काम करता है। मोहित पांचवी पास कारपेंटर का काम करता है। अमित कुमार अचार कंपनी में काम करता है और प्रिंस मजदूरी का काम करता है। उम्मीद की बहन रुड़की क्षेत्र में रहती है जिसके पड़ोस में मोहित रहता था जिससे इनकी आपस में दोस्ती हो गई। मोहित का दोस्त, अमित कुमार है, जबकि प्रिंस, उम्मीद का सगा भांजा है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

पुलिस टीम की सराहना:-
अंतरराज्यीय स्तर के बदमाशों को पकड़ने एवं सफल खुलासे पर एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस टीम को 5000 इनाम देने की घोषणा की गई एवं स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा झबरेड़ा थाना पुलिस की त्वरित एवं सटीक कार्रवाई पर खुशी जाहिर की गई व पीड़ित पक्ष द्वारा थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को बधाई दी गई।

नाम व पता आरोपित:-
1. उम्मीद पुत्र सकुर निवासी सरूरपुर थाना बागपत जिला बागपत हाल निवासी सोनीपत हरियाणा
2. मोहित पुत्र यादराम सिंह निवासी सिवारा जिला बिजनौर उ0प्र0
3. अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय घासीराम निवासी देवबंद, सहारनपुर उ0प्र0
4. प्रिंस पुत्र दिलशादनिवासी कैराना शामली हाल सोनीपत हरियाणा

बरामदगी का विवरण:-
1. 315 बोर तमंचा व कारतूस- 03
2. चाकू- 01
3. नकदी 5000 रूपये (मु0अ0सं0-20/2024 से सम्बन्धित)
4. मोबाईल फोन सैमसंग A21- 01 (मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित)
5. लूटी गयी मो0सा0- 01 (मु0अ0सं0-193/2024 से सम्बन्धित)
6. मोबाईल फोन- 01 (मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित)
7. पर्स, आधार कार्ड व नकदी आदि (मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित)
8. मोबाईल फोन (ओप्पो व 1+)- 02 (मु0अ0सं0-112/2024 से सम्बन्धित)
9. पीली धातु की बाली (मु0अ0सं0-112/2024 से सम्बन्धित)

पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा
2. उ0नि0 संजय पूनिया (चौकी प्रभारी इकबालपुर)
3. उ0नि0 नवीन कुमार
4. हे0का0 रामवीर
5. कानि0 रणवीर
6. कानि0 देवेश
7. कानि0 मुकेश




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button