1.81 करोड़ रुपये कीमत की नौ क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
सहारनपुर, नानौता। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सागर जैन द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए बताया गया है कि सुचना पर नानौता पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है जिसमे गंगोह रोड पर जबरदस्त कार्यवाही करते हुए नानौता पुलिस व एन एन टी एफ ने एक करोड़ 81 लाख के डोडा नशीला पदार्थ /सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से अतिरिक्त एक गाड़ी, चार मोबाईल फोन 1760 रूपये भी बरामद हुए है। पुलिस को सूचना मिली थी कि, झारखंड से हरियाणा के असंध में तस्करी के लिए बड़ी खेप जा रही है। इस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी लेने पर भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। वही एनडीपीएस कोर्ट में आरोपियों को न्याधीश मोहित शर्मा के समक्ष पेश किया वहीँ पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा उन्होंने कहा कि, किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा है कि करवाई लगातार जारी रहेगा गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उप निरीक्षक सचिन पुनिया, उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह उप निरीक्षक अवधेश कुमार, महिला उप निरीक्षक भावना उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह हैड कांस्टेबल विपिन कॉन्स्टेबल सुरज देशवाल, शिवम चौधरी, अंकित कुमार, विकास कुमार शामिल रहे।
[banner id="7349"]