उत्तराखंडप्रशासन

चंपावत: चलते ट्रक में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

चंपावत में चलते ट्रक में नाबालिग से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार 4 जुलाई को एसपी चंपावत अजय गणपति ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। दिनांक 02.07.2024 को पीडिता के भाई ने कोतवाली चंपावत आकर सूचना दी दिनांक 02.07.2024 को मेरी नाबालिग बहन उम्र 16 वर्ष को (1) संजय भट्ट पुत्र श्री मनोहर दत्त भट्ट निवासी ग्राम अमोडी थाना चम्पावत (2) रविन्द्र उर्फ रविश पुत्र शंकर दत्त भट्ट निवासी कोट अमोड़ी थाना चम्पावत (3) योगेश ध्याल पुत्र मोहन चन्द्र ध्वाल निवासी ग्राम कोट अमोड़ी थाना चंपावत द्वारा बहला-फुसलाकर घर से बुलाकर जबरदस्ती अपने ट्रक कैंटर सं० यू०के०-05-सी०ए०-1541 में बैठाया गया तथा छेड़-छाड़ की गयी।

उक्त को देखते हुए अमोड़ी के ग्राम वासियों द्वारा ट्रक के दरवाजे खोलने की कोशिश की गयी तो मौका देखकर योगेश थ्वाल ट्रक से कूदकर भाग गया तथा ट्रक में बैठे संजय भट्ट व रविन्द्र उर्फ रविश मेरी नाबालिग बहन को लेकर चंपावत की तरफ भाग गये तथा रास्ते में मेरी बहन को धौन के गधेरे में उतार कर ये लोग भाग गये जिन्हें आर्मी कैण्ट चंपावत के पास ग्राम वासी अमोडी के स्थानीय लोगों द्वारा पीछा कर बमुश्किल रोका गया। रोकने पर रविन्द्र उर्फ रविश ट्रक से कूदकर भाग गया तथा संजय भट्ट को पकडकर कोतवाली चंपावत में लाया गया। कुछ समय उपरांत ही ग्राम अमोडी के स्थानीय लोगों द्वारा ही रविन्द्र उर्फ रविश को भी पकड़कर कोतवाली चंपावत पर लाया गया।

उपरोक्त सूचना पर कोतवाली चंपावत पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर कोतवाली चंपावत में अभियोग प्र०सू०रि०सं० 27/2024 धारा 137 (2) 127 (2).142 बी०एन०एस० के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० राधिका भण्डारी कोतवाली चम्पावत के सुपुर्द की गयी। विवेचक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग के घटनास्थल पर पहुँचकर अभियोग की पीड़िता के धारा 180 बी०एन०एस०एस० के अन्तर्गत बयान दर्ज करने के उपरांत जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त संजय भट्ट तथा रविन्द्र उर्फ रविश द्वारा पीड़िता के साथ ट्रक के अंदर बारी-बारी दुष्कर्म किया गया तथा तीसरे अभियुक्त योगेश थ्वाल द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के उद्देश्य से छेड़-छाड़ करते हुए उसके शरीर को गलत तरीके से स्पर्श किया गया।

दौराने विवेचना पीड़िता के धारा 180 बी०एन०एस०एस० के कथनों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 70 (2).74 बी० एन०एस० एवं 5/6,7/8 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी। बुधवार को रवीश भट्ट और संजय भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगणों को मेडिकल परीक्षण कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। प्रेस वार्ता में एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया गुरुवार 4 जुलाई साम को तीसरे आरोपी योगेश थ्वाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे कल शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसपी ने कहा मामले के तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। वही इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में काफी आक्रोश है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button