उत्तराखंडदुर्घटना

दुखद: दोस्तों संग गंगा नदी में नहाने जाना युवक को पड़ा भारी, 17 वर्षीय युवक की डूबने से मौत

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

उत्तराखंड। ऋषिकेश में गंगा नदी में दोस्तों के संग नहाने गए 17 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक दोस्तों संग गंगा नदी में नहा रहा था। नहाते वक्त वह गंगा नदी में डूब गया जिस कारण उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान निखिल शाही निवासी गुमानीवाला के रूप में हुई।

युवक अपने दोस्तों के साथ तपोवन स्थित गंगा घाट पर नहाने गया था। गंगा घाट पर गहराई का अंदाजा न होने के कारण युवक देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया। युवक को डूबता देख कर युवक के दो दोस्तों ने भी गंगा नदी में छलांग लगा दी लेकिन दोस्तों की कड़ी मशक्कत के बाद भी निखिल दोस्तों को नहीं मिला।

निखिल के डूबने की सूचना तुरंत एसडीआरएफ की टीम को दी गई। सूचना पाते ही टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम के ड्राइवर मातवर सिंह ने गंगा नदी घाट की गहराई में गोता लगाकर निखिल को बेहोश अवस्था में बाहर निकाल। उसे तुरंत राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद निखिल को मृत घोषित कर दिया। युवक के डूबन की सूचना पाते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button