कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन PF संख्या 1 के देहरादून end से अपहरण हुए 08 माह के बच्चे के मामले में GRP/Haridwar थाने में दर्ज मु.अप. संख्या 0082/24 अंतर्गत धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता dt 09.08.24, मामले में खोजबीन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखंड एवम श्री स्वप्निल मुयाल पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी उतराखंड तथा श्री शनमुगा वेडिवेल एस वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, मुरादाबाद मंडल तथा श्री हरि सिंह रावत, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल हरिद्वार के दिशा निर्देशन/निकट पर्यवेक्षण एवम नेतृत्व दिशा निर्देशन में गठित रेसुब तथा GRP की टीमों द्वारा अपहरण कर्ता महिला के कब्जे से अपरहत बालक को रेलवे स्टेशन ऋषिकेश से सकुशल बरामद किया गया।
उपरोक्त क्रम में सार संक्षेप निम्नवत हैं वादी मुकदमा हाल निवासी हरिद्वार ने दिनाक 9/8/24 समय 05:35 बजे थाने आकर सूचना दी थी कि समय 04:30 बजे/ 04:45 बजे के बीच में रेलवे स्टेशन हरिद्वार से कोई उसका 8 माह के बालक को उठा ले गया है।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर समस्त यात्रियों से बारीकी से पूछताछ की गई जिसमें से दो यात्रियों द्वारा बताया कि उनके द्वारा एक 25 से 30 वर्ष की महिला को दून/हावड़ा एक्सप्रेस में बच्चों को उठाकर ले जाते हुए देखा था।
महिला का पूरा हुलिया नोट किया गया, उसी वक्त हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी। तत्काल कंट्रोल रूम हरिद्वार, कंट्रोल रूम ऋषिकेश और चौकी जीआरपी ऋषिकेश को सूचित किया गया परंतु महिला का कुछ पता नहीं चल पाया। घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा न होने, बच्चे का कोई भी फोटो परिवार वालों के पास न होने, जिसकी वजह से बच्चे को सकुशल बरामद करना काफी बड़ी चुनौती थी यह एक ब्लाइंड प्रकरण था।
मामले की संवेदनशीलता/ गंभीरता को देखते हुए त्वरित उच्चाधिकारी गणों को सूचना देते हुए अभियोग मु.अ.स 82/24धारा137(2) बीएनएस पजीकृत किया गया। उक्त अपहरण की घटना के अनावरण के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखंड एवम श्री स्वप्निल मुयाल पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी उतराखंड के दिशा निर्देशन निकट पर्यवेक्षण एवम नेतृत्व में प्राप्त प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गई।
एक टीम को सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण और लाभप्रद सूचना संचयन, एक टीम को पुराने अपराधियों के बारे मे सूचना संकलन, एक टीम को यात्रियो द्वारा बताए हुलिया की महिला की तालाश करने के लिए संभावित स्थानों, के सीसीटीवी फुटेज देखकर सूचना प्रेषित करने, एक टीम को मुखबीर तन्त्र से उक्त महिला के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए भेजा गया। गठित टीमों को उक्त अपरहत बालक की सकुशल बरामदगी के लिए अलग-अलग स्थान सीमांत राज्यो/जनपदों, मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों, अंबाला हरियाणा, जनपद हरिद्वार के विभिन्न स्थानों व जनपद देहरादून के संभावित स्थानों रायवाला मोतीचूर, वीरभद्र, ऋषिकेश योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों आदि विभिन्न संभावित स्थलो पर सघन तलाश हेतु भेजा गया।
उक्त अपरहत बालक की सकुशल बरामदगी के लिए जनपद हरिद्वार देहरादून एवं ऋषिकेश, वीरभद्र, योग नगरी ऋषिकेश, रेलवे स्टेशनों पर तथा सिविल थाना क्षेत्र ऋषिकेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया क्योंकि उक्त बालक के संबंध में कोई फोटो परिवार वालों के पास नहीं था ना ही अपहरण करने वाले किसी के संबंध में भी कोई विशेष सूचना थाना जीआरपी पुलिस के पास नही थी जिस कारण अपरहत बालक को खोजना एवम अपहरण कर्ता को पकड़ना एक चुनौती पूर्ण कार्य था।
केवल परिवारजन व एक यात्री के द्वारा अपहरण करने वाली महिला के हुलिया के सम्बंध में उपल्ब्ध कराए इनपुट कि उक्त बालक को एक 25 से 30 वर्ष की महिला द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार से अपहरण किया गया है के आधार पर उक्त ब्लाइंड प्रकरण को यथाशीघ्र अनावरण के लिए उपरोक्त प्राप्त सूचनाओं के आधार पर संभावित स्थलो पर उक्त बालक की सकुशल बरामदगी के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में आरपीएफ जीआरपी की अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग स्थान पर सघन चेकिंग अभियान के लिए भेजा गया। स्थानीय मुखबिर सूचना तंत्र से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर भी हर संभावित स्थल पर लगातार दबिश दी गई।
सभी टीमों एवम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर जनपद हरिद्वार जनपद देहरादून रेलवे स्टेशन वीरभद्र रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन ऋषिकेश व अन्य विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। जिसके अनुरुप प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अलग-अलग टीमों एवम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के द्वारा अलग-अलग संभावित स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए दविश दी गई।
इसी क्रम में दिनांक 11/8/2024 को प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अलग-अलग पुलिस टीमों एवम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में थाना मुनि की रेती टिहरी क्षेत्र अंतर्गत थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र अंतर्गत एवं थाना सिविल क्षेत्र कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून थाना जीआरपी देहरादून क्षेत्र अंतर्गत चौकी जीआरपी ऋषिकेश क्षेत्र मे अलग-अलग पुलिस टीमों एवम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए भिन्न-भिन्न स्थानों पर दबीश दी गई और उक्त अपरहत बालक वीरु को ऋषिकेश थाना क्षेत्र से अपहरण कर्ता महिला शिवानी पत्नी जॉनी बेस निवासी जसिया रोड लुधियाना पंजाब के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया।
उक्त बालक की सकुशल बरामद की पर एवं अपहरण कर्ता महिला की गिरफ्तारी/अपहरण की ब्लाइंड घटना के यथाशीघ अनावारण पर उच्च अधिकारी गण जीआरपी उत्तराखंड व उच्च अधिकारी गण उत्तराखंड पुलिस, बालक के परिजनों, स्थानीय जनता, रेलवे के स्थानीय उच्च अधिकारी गणों, एवम मीडिया के द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस की भरी-पुरी प्रशंसा की गई है व थाना जीआरपी पुलिस की कार्यशाली/उच्च कार्य दक्षता की सराहना की गई है।
सकुशल बरामद बालक का विवरण:-
बीरू पुत्र सुरेश हाल निवासी झुग्गी बस्ती निकट हर की पौड़ी हरीद्वार उम्र 8 माह
अपहरण कर्ता महिला का विवरण:-
शिवानी पत्नी जोगी bens निवासी जसिया लुधियाना पंजाब age 26 से 30 वर्ष के बीच
पुलिस टीम जीआरपी:-
1. श्री अनुज सिंह श्री अनुज सिंह थाना अध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार
2. उ.नि श्री त्रिभुवन जोशी चौकी प्रभारी चौकी जीआरपी ऋषिकेश थाना देहरादून जीआरपी
3. add si.अतुल चौहान थाना जीआरपी हरिद्वार
4. हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
5. हेड कांस्टेबल मुकेश बावरे थाना जीआरपी हरिद्वार
6. हेड कांस्टेबल श्याम दास थाना जीआरपी हरिद्वार
7. हे का पृथ्वी नेगी थाना जीआरपी हरिद्वार
8. हे का सतबीर थाना जीआरपी हरिद्वार
9. का महेश कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
10. कांस्टेबल अजेंद्र थाना जीआरपी हरिद्वार
11. कांस्टेबल विनोद कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
12. कांस्टेबल प्रदीप कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
13. कांस्टेबल मोहम्मद इफ्तिखार थाना जीआरपी हरिद्वार
14. का अमित वर्मा जीआरपी हरिद्वार
15. म का 109 रश्मि चौकी जीआरपी ऋषिकेश 16. कानि0 चालक सत्यवान शर्मा
पुलिस टीम आरपीएफ:-
1. ins श्री अवकाश कुमार बंसल प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट ऋषिकेश
2. Asi RPF जितेंद्र सिंह आरपीएफ पोस्ट ऋषिकेश
3. म. का RPF ज्योति राणा RPF पोस्ट ऋषिकेश
4. मका RPF निर्मला RPF पोस्ट ऋषिकेश
पुलिस टीम एसओजी जीआरपी:-
1. Si अशोक कुमार एसओजी प्रभारी जीआरपी हरिद्वार
2. का दीपकचौधरी एसओजी जीआरपी हरिद्वार
3. का विनित कुमार एसओजी जीआरपी हरिद्वार
4. का मनोज कुमार एसओजी जीआरपी हरिद्वार
[banner id="7349"]