चंपावत: नौकरी एवं पेंशन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए गुरिल्ले देहरादून को हुए रवाना आर पार की लड़ेंगे लड़ाई
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
चंपावत। अपनी नौकरी व पेंशन की मांगों को लेकर गुरिल्ला प्रदेश संगठन के आह्वान पर 2 सितंबर को प्रदेश भर के गुरिल्लाओं का मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम तथा अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रस्तावित है।
इस महा आंदोलन को लेकर रविवार को चंपावत जिले से बड़ी संख्या में गुरिल्ला देहरादून को रवाना हो गए हैं जिनमें बड़ी संख्या में महिला गुरिल्ला भी शामिल है।
रवाना होने से पहले गुरिल्लाओं ने बस स्टेशन लोहाघाट में जोरदार नारेबाजी की। चंपावत जिले के गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष ललित बगौली ने कहा इस बार लड़ाई आर पार की होगी।
जब तक सरकार गुरिल्लाओ की मांगों को नहीं मानेगी तब तक आंदोलन खत्म नहीं किया जाएगा। बगौली ने बताया आंदोलन में भाग लेने के लिए चंपावत जिले से भी 400 से अधिक गुरिल्ला देहरादून को रवाना हो गए है।
वहीं गुरिल्लाओ ने कहा जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है वे आंदोलन से नहीं हटेंगे चाहे उन्हें अपनी जान ही क्यों नहीं देनी पड़े।
गुरिल्ला अब सरकार के झूठे आश्वासन में अब नहीं आएंगे। आंदोलन को सफल बनाने के लिए कल प्रदेश भर के हजारों गुरिल्ला देहरादून की सड़कों में गरजेंगे। वही गुरिल्लओ में सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला।
[banner id="7349"]