उत्तराखंड

गुरू रविदास महाराज ने समाज मे व्याप्त जाति आधारित असमानता के खिलाफ संघर्ष किया: अनुपमा रावत

जात पात और भेदभाव के खिलाफ संत रविदास का संघर्ष सदैव समाज को प्रेरणा देता रहेगा: अनुपमा रावत

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। रविदास जयंती के उपलक्ष्य में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र विधायक अनुपमा रावत ने विधानसभा क्षेत्र के बहादरपुर जट्ट सहित विभिन्न गांवों में संत शिरोमणी श्री गुरू रविदास मंदिरों में दर्शन पूजन कर सभी को रविदास जंयती की शुभकामनाएं दी।

विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि गुरू रविदास महाराज ने समाज मे व्याप्त जाति आधारित असमानता के खिलाफ संघर्ष किया। समता मूलक समाज की स्थापना में सहयोग दिया। तत्कालीन समाज की बेहद विषम परिस्थितियों में जात पात और भेदभाव के खिलाफ उनका संघर्ष सदैव समाज को प्रेरणा देता रहेगा।

संत रविदास महाराज के विचार और उनकी शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी। सभी को उनके विचारों और शिक्षाओं को आत्मसात कर समतामूलक समाज की स्थापना में सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए। अतहर अंसारी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस ने कहा कि संत रविदास जी ने सदैव समाज को एक करने पर जोर दिया है हमें उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम करना है। इस दौरान विकास प्रधान, दिनेश, ललित, विपिन, महबूब, गगन, आमिर, खेमचंद चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button