उत्तराखंडप्रशासन

उत्तरकाशी: सी0ओ0 द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय तथा विभिन्न थाना एवं शाखाओं का अर्द्धवार्षिक त्रैमासिक निरीक्षण

थानों पर लम्बित विवेचनाओं व शिकायतों का गुणदोष के आधार पर निस्तारण के दिये निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, प्रशान्त कुमार द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू, फायर सर्विस उत्तरकाशी, पुलिस कार्यालय व यातायात कार्यालय का अर्द्धवार्षिक/त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन ज्ञानसू में उनके द्वारा विभिन्न शाखाओं, गणना, जी0डी0, कैस कार्यालय, क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, स्टोर, भोजनालय, सीसीटीएनएस व पुलिस कंट्रोल रुम का निरीक्षण करते हुये सर्वप्रथम सभी कार्यालय व शाखाओं की साफ-सफाई व पत्रावलियों के रख-रखाव व अवलोकन किया गया।

पुलिस व सीसीटीवी कंट्रोल रुम का निरीक्षण करते हुये कंट्रोल रुम व डायल 112 पर प्राप्त किसी भी शिकायत पर त्वरित रिस्पॉंस, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान तथा वायरलेस कॉम्यूनिकेशन अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये गये। पुलिस लाइन शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुये आर्म्स एवं एम्युनेशन को बारिकी से देखा गया तथा आर्मोरर को शस्त्रों की नियमित अन्तराल पर जांच/साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

स्टोर कार्यालय में उनके द्वारा आपदा उपकरणों व अन्य सामग्रियों का निरीक्षण करते हुये जी0पी0 लिस्ट का अवलोकन किया गया। फायर सर्विस लदाडी में उनके द्वारा अग्निशमन/आपदा उपकरणों व वाहनों का निरीक्षण करते हुये फायर कर्मियों को किसी भी आपातकालीन सूचना पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा प्रधानलिपिक, आंकिक, रिकॉर्ड रुम, हाईकोर्ट सेल, डीसीआरबी, महिला काउंसलिंग सेल, लोक सूचना, समन सेल, विशेष जांच प्रकोष्ट, साइबर, एएनटीएप, मीडिया सेल, सत्यापन सेल आदि शाखाओं का निरीक्षण करते हुये अभिलेखों व पत्रावलियों को बारिकी से चैक किया गया, यातायात कार्यालय तथा चारधाम सेल का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा निरीक्षक यातायात को सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एमवी एक्ट की कार्यवाहियां व सड़क सुरक्षा सम्बन्धी अन्य सुरक्षात्मक उपाय बढाने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान उनके द्वारा कार्यलय की पत्रावलियों व आंकडों का गहनता से अवलोकन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा थाना धरासू तथा बीते बुधवार को कोतवाली उत्तरकाशी व स्थानीय अभिसूचना इकाई का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कोतवाली/थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरिक, भोजनालय, हवालात आदि की साफ-सफाई का जायजा लेकर थाना पर शस्त्रों व आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुये जवानों की वेपन हैण्डलिंग परखी गई, पुलिस जवानों से कानून/ शान्ति व्यवस्था भंग होने अथवा दंगा/बलवा भड़कने की स्थिति में उसके नियंत्रण के लिए पुलिस कार्यवाही का जायजा भी लिया गया।

थाने पर उपलब्ध आपदा उपकरणों/शस्त्रों को नियमित अन्तराल पर चैक कर साफ-सफाई करने तथा आपदा उपकरणों को आपातकाल स्थिति हेतु हर समय तैयारी की हालत में रखने के निर्देश दिये गये। कार्यालय के अभिलेखों व पत्रावलियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुये रजिस्ट्रर व पत्रावलियों को अध्यावधिक रखने व उचित रख-रखाव के निर्देश दिये गये।

स्थानीय अभिसूचना इकाई का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा अभिसूचना तंत्र को प्रभावी रखने तथा सोशल मीडिया तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के उपरान्त उनके द्वारा कोतवाली/थानों पर क्राइम ओ0आर0 लेकर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गयी, प्रभारी निरीक्षक एवं विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने तथा सी0एम0 पोर्टल एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिये गये। लम्बित माल मुकदमाती एवं वाहनों के निस्तारण हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिये गये।

 

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक महोदय सभी कोतवाली/थाना/शाखा व कार्यालयों पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों सम्मेलन लेकर सभी की विभागीय एवं व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में पूछा गया, सभी को साफ-सुथरी वर्दी धारण कर निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी करने व जनता के साथ सभ्य व्यवहार करने के निर्देश दिये गये।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button