कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम कासमपुर में एक घर में कुछ व्यक्ति गौकशी कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस टीम ने बताए गए घर पर औचक दबिश दी तो कुछ व्यक्ति गौकशी करते मिले। टीम ने घेराबंदी कर 04 व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया जबकी 03 व्यक्ति मौके से भाग निकले।
घर की तलाशी लेने पर 200 किलोग्राम गोमांस व गोकशी उपकरण बरामद हुये। उक्त गौमांस व गौकशी उपकरणों को कब्जे पुलिस लेकर पकडे गये आरोपियों सहित थाने लाया गया तथा उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही जारी है, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पकड़े गए आरोपित:-
1- फारुख पुत्र कालू
2- इकरार पुत्र फारूक
3- सलीम उर्फ चिल्लू पुत्र यासीन
4- समीम पुत्र सलीम
समस्त निवासी कासमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
बरामदगी:-
1- गौमांस- 200 किलोग्राम
2- गोकशी के उपकरण
पुलिस टीम:-
1- उ.नि.अजय कुमार
2- कां राकेश नेगी
3- कां नारायण सिंह
4- कां अजीत तोमर
5- कां ब्रह्म दत्त जोशी
[banner id="7349"]