उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार ऋषिकेश वासियों के लिये सिरदर्द बना वीकेंड, जगह-जगह फ्लाइओवर न होने से चिलचिलाती धूप में आम जनता व पुलिस परेशान

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। बच्चों की छुट्टियों के चलते हरिद्वार वेरीफिकेशन वीडियो के लिए सर दर्द बना वीकेंड। जगह-जगह फ्लाइओवर ना होने के कारण आम जनता व पुलिस इस चिलचिलाती धूप में हुई परेशान।

ज्वालापुर का हरिलोक तिराहा, ऋषिकेश का श्यामपुर फाटक, मंगलौर कस्बा चौक व अन्य कई ऐसे ट्रैफिक जाम के प्वाइंट हैं जिन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान नही।

सरकार को जल्दी से जल्दी इसका समाधान करवाना होगा। NHAI को अपनी जिम्मेदारी अगले सीजन से पहले तय करना जरूरी क्योंकि उत्तराखण्ड देव भूमि व हरी की नगरी हरिद्वार योग नगरी ऋषिकेश में हर वर्ष सम्पूर्ण भारत से लाखों करोड़ों सैलानी/यात्री आते हैं यहाँ।

फ्लाईओवर की समुचित व्यवस्था न होने से आय दिन सड़क दुर्घटनाओं में जान गवां रहे हैं लोग। सरकारें मौन, आखिर कब होगा समस्या का समाधान।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button