हरिद्वार: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण और खानपुर विधायक उमेश कुमार का डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और खानपुर विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में डी एम कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। हजारो की संख्या में जुटे समर्थकों ने डी एम कार्यालय का घेराव करते हुए अपनी मांगें रखीं।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें शांतरशाह की दलित किशोरीy की हत्या के आरोपी भाजपा नेता आदित्य राज सैनी की गिरफ्तारी और वसीम उर्फ मोनू की मौत के मामले में पुलिस पर लगे हत्या के आरोपों की निष्पक्ष जांच को लेकर हैं।
प्रदर्शन के मद्देनज़र हरिद्वार पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। डीएम कार्यालय के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
पुलिस प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरतते हुए पूरी तैयारी कर रखी है प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन माहौल में तनाव बरकरार है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने की अपील की है।
[banner id="7349"]