कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आज हरिद्वार स्थित राजकीय मेला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला हॉस्पिटल के वार्डो के साथ साथ ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह मेला हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल की साफ सफाई काफी अच्छी थी।
साथ ही हॉस्पिटल की डिस्पेंसरी में सभी महत्वपूर्ण दवाइयां जिनमें सांप ओर कुत्ते काटने की दवाइयां मौजूद मिली।
उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल्स में एडमिट लोगो से भी बात की। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में एडमिट लोगों को भी हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।
उन्होंने माना कि हॉस्पिटल में डिमांड के अनुरूप डॉक्टरों की कमी है जिसकी पूर्ति के लिए शासन से अनुरोध किया जाएगा।
[banner id="7349"]