कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से विभिन्न स्थानों से चोरी की आठ बाइकें व एक ई रिक्शा बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपितों में से एक हत्या के प्रयास के मामले में जेल भी जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पथरी रोह पुल तिराहे से 02 बाइक सवार संदिग्धों को पुलिस ने रोका। पूछताछ में दोनों के पास से चोरी की गई बाइकें बरामद हुईं। बाइकों के संबंध में पुलिस स्टेशन गाजीपुर दिल्ली व थाना भिवानी सदर हरियाणा में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की छह अन्य बाइकें भी बरामद की।
पुलिस के मुमताबिक दोनो आरोपित शातिर किस्म के हैं। दोनो दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व हरिद्वार जैसे शहरों में भीड़ भाड़ वाली जगहों से वाहन चुराते थे। ज्यादातर स्प्लेंडर बाइक व पुरानी बाइक जिनके लॉक आसानी से खुल जाते हैं उनको टारगेट करते थे व चुराए वाहनों के नंबर प्लेट नहर में फेंक देते थे।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दोनों नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करते थे। आरोपितों ने अपने नाम पते अमन कुमार निवासी ग्राम अबाक्करपुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर उ.प्र., जो की हत्या के प्रयास के मामले में सहारनपुर में जेल जा चुका है व अंकित पुत्र वकील निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर उ.प्र. बताए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- अमन कुमार पुत्र स्व0 रमेश चंद निवासी ग्राम अबाक्करपुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर उ0प्र0
2- अंकित पुत्र वकील निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर उ0प्र0
बरामदगी:-
1- स्पलैण्डर प्लस चेसिस नम्बर-MBLHA10BWFHK56469 व इंजन नम्बर- A10EWFHK06335- (मु0अ0सं0-021287/24 धारा-305(B) B.N.S थाना-ई पुलिस स्टेशन गाजीपुर दिल्ली)
2- मो0सा0 होंडा लिवो चेसिस नम्बर-ME4JC71ADKG00313 व इंजन नम्बर-JC71EG0007070-
(मु0अ0सं0-0387 /2024 धारा 379 भादवि थाना-भिवानी सदर, हरियाणा)
3-मो.सा. स्पलेण्डर प्लस चेसिस नम्बर MBLHA10EZB9M07989 व इंजन नम्बर-HA10EFB9M10124 रजि0 नम्बर HR02Z8198 – (थाना यमुनानगर सिटी हरियाणा के मु.अ.सं 779/23 धारा 379 भादवि)
4- मो.सा. स्पलेण्डर प्लस चेसिस नम्बर MBLHA10EJ99B10943 व इंजन नम्बर-HA10EA99B19571 रजि0 नम्बर HR711923
5- मो.सा. स्पलेण्डर प्लस रंग काला चेसिस नम्बर 05B16C13313 व इंजन नम्बर-05B15M13197 रजि0 नम्बर UP 11 N 6672
6- मो.सा. स्पलेण्डर प्लस रंग काला चेसिस नम्बर MBLHA10BWFHL21798 व इंजन नम्बर-HA10EWFHL37046 रजि0 नम्बर HR 02 AH 4396
7- मो.सा. स्पलेण्डर प्लस रंग काला चेसिस नम्बर MBLHA10EJ8GK06948 व इंजन नम्बर-HA10EA8GK07495 रजि0 नम्बर HR06S6774
8- मो.सा. स्पलेण्डर प्लस रंग नीला काला चेचीज नम्बर MBLHAW11BMHJ55798 व इंजन नम्बर-01H18M02288
9- ई- रिक्शा UK 08 ER 6821 चेसिस नंबर M22YCESU22L004407 व इंजन नं YCSUN04407- (मु.अ.सं. 801/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार)
पुलिस टीम:-
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान
3- उ0नि0 विकास रावत
4- उ0नि0 अमित नौटियाल
5- हे0का0 28 गोपीचन्द
6- का0 1158 राजेन्द्र रौतेला
7- का0 489 हरीश राणा
8- का0 1329 दीप गौड
[banner id="7349"]