कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के द्वारा बाहरी व्यक्तियों, फड/ठेले, रेडी, सब्जी लगाने वाले, किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 10.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट के निर्देशन में चौकी बाजर/रेल क्षेत्र में 02 अलग अलग टीमें बनाकर सब्जी मंडी सराय क्षेत्र के आस-पास लोधा मंडी कस्सावान, मोहल्ल सुरज नगर कडच्छ अम्बेडकर नगर लाल मंदिर सोनिया बस्ती हरि लोक कॉलोनी गणेश विहार के आस पास आदि जगहों पर किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 19 मकान मालिको के विरूद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल 1,90,000/- रू० का चालान कर चालानी रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है।
अभियान के दौरान व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 20 चालान कर 5000/- रू० की धनराशि वसूली गई व 175 बाहरी व्यक्तियों, फड़ ठेली, फेरी लगाने काम करने वालों/ किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन की कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम सत्यापन की कार्रवाई में:-
1- प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल
2- उ0नि0 शेख सद्दाम हुसैन
3- उ0नि नरेश कुमार
4- उ0नि0 रविंद्र जोशी
5- अ0उ0नि0 अनिल सैनी
6- हे0का0 हिमेश चन्द्र
7- का01312 रणवीर सिंह
8- का01449 दीपक चौहान
9- का09 रोहित कुमार
10- का0716 बृजमोहन
11- का0456 अरुण कोटनाला
12- का0287 गोपाल तोमर
13- का01360 नरेंद्र राणा
[banner id="7349"]