उत्तराखंडराजनीति

हरिद्वार: ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा की गई

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित जिला अधिकारी महोदय एवं उनकी समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा अपने-अपने कार्य की तीव्र गति से करने और उनकी गुणवत्ता को विशेष महत्व देने के लिए निर्देशित किया।

अधिकारियों द्वारा आगामी योजनाओं के बारे में अवगत कराया जिसमें सांसद ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जो कार्य किसी भी स्थिति परिस्थिति में ढीला चल रहा है उसको तुरंत पूरा किया जाए जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या नहीं आ पाए। बैठक में नेशनल हाईवे के कार्य समयनुसार पूरे किए जाए। बिजली, पानी और हरिद्वार को किस प्रकार से विश्व स्तर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आसानी हो और बिना किसी समस्या के वह मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त कर सके।

बैठक में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कई धरातल पर चल रही समस्याओं को अवगत कराया जिसमें सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जल्दी उनको सुधारने के आदेश दिए।

बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला महामंत्री भाजपा आशुतोष शर्मा और आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नितिन चौहान, कमल सैनी, विशाल गर्ग एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button