उत्तराखंड

रुद्रपुर: 38वे नेशनल गेम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग, ट्रैक साइकलिंग का लुफ्त उठाते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

रुद्रपुर। 38वे नेशनल गेम्स के 10 दिन आज रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में ट्रैक साइकिलिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन चल रहा है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा ट्रैक साइकिलिंग का लुफ़्त उठाते हुए खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत कर उनके साथ फोटो भी खींचाई। जिसके बाद उन्होंने ट्रैक में पहुंच कर टेक्निकल टीम और खिलाड़ियों से मुलाकात की गई। उन्होंने ट्रैक में पहुंच कर तीन सौ मीटर साइकिल चला कर साइकिल राइडरों का हौसला बढ़ाया।

उन्होंने कल देर शाम पुरुष वर्ग में ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता के टीम परस्यूट 4000 मीटर में पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रही टीम को मेडल वितरित किए। प्रतियोगिता में सर्विसेज टीम ने गोल्ड, पंजाब ने सिल्वर और राजस्थान की टीम ने कांस्य मेडल जीता।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 38वे नेशनल गेम्स का शुभारम्भ देहरादून से किया गया था। आज प्रदेश के लोगो में उत्साह दिखाई दे रहा है। वह भी खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए मैदान में पहुंच रहे है। नेशनल गेम्स में उत्तराखंड अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को हल्द्वानी में 38वे नेशनल मैच का समापन ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा। यूसीसी पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश की जनता से किया वादा पूरा किया है। प्रदेश में यूसीसी लागू हो चुका है। सभी को एक समान कानून मिला है।

खास कर महिलाओं की सुरक्षा और समानता का अधिकार और जाती और समानता का जो भेद था उसमें समानता आएगी। उत्तराखंड के बजट पर बोलते हुए कहा कि उत्तराखण्ड का आगामी बजट युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए लाया जाएगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button