आस्थाउत्तराखंड

हरिद्वार: विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। 10 दिसंबर विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर द ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड भारत के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने राष्ट्रीय महासचिव ऐडवोकेट अनूप प्रकाश भारद्वाज के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में चंद्राचार्य चौक पर एकत्रित होकर बांग्लादेश सरकार का घोर विरोध किया तथा बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका।

 

इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट ने कहा कि कि हिंदुओं की रक्षा करना भारत ही नहीं अपितु विश्व के लिए बहुत जरूरी है विश्व के देशों के लिए बहुत जरूरी है माननीय प्रधानमंत्री जी से संस्था मांग करती है कि की बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए तथा उनकी सुरक्षा हेतु मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर आवाज को रखा जाए और सभी देशों को मानव अधिकारों की दिशा में कदम उठाने की इस समय आवश्यकता है।

 

इस समय माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी है बंगलादेश के हिंदू भी उन्ही से आस लगाए बैठे है इसलिए भारत सरकार को जल्दी ही हिंदुओं की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर संस्था के जिला अध्यक्ष सुधांशु जोशी ने कहा कि बंगलादेश में हिंदुओं की हो रही हत्याएं मानवाधिकार हनन का सबसे बड़ा मुद्दा है।

 

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र कुमार जिंदल पूर्व कमिश्नर सुरेश चंद्र, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ओलिहान, विनोद कुमार गर्ग सोहनलाल, विनय कश्यप सुधीर कुमार, दिव्यांश वालिया ऋषभ सैनी, कमल अरोड़ा, चमन लाल, ऋषिपाल, रकम सिंह, महंत सुलेख दास, देव्यांश टेश्वर, अयान राही, इशांत, पंकज, प्रदीप वर्मा, अनिल सैनी, मयंक वर्मा, हर्ष, कार्तिक आदि उपस्थित हुए।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button