उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: 21 पेटी अंग्रेजी/देशी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद

शराब तस्कर आया पुलिस की पकड़ में, निशांदेही पर 21 पेटी शराब बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। जैसे-जैसे चुनाव का माहौल करीब आता जा रहा है तो वहीं शराब तस्कर भी डबल मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब का स्टॉक जमा करने में लगे हुए हैं तो वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के दिशा निर्देश में थानाध्यक्षों द्वारा निकाय चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वही मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शिवालिक नगर सी ब्लॉक के पास मिलिट्री फार्म जाने वाले रास्ते से स्कूटी से शराब तस्करी करते हुए के शराब तस्कर दानिश को तीन पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर रानीपुर कोतवाली पुलिस शराब तस्करों पर लगाम कस रही है। उन्होंने बताया कि रानीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर तीन पेटी देशी शराब की बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि बरामद शराब विपिन पुत्र रामसिंह का होना बताया गया जो बड़ा शराब माफिया है। जिसके द्वारा आगामी निकाय चुनाव में खपाने के लिए भारी मात्रा में शराब इक्कठा की जा रही थी। विपिन कुमार पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त दानिश पुत्र स्व० मुन्ना हाल निवासी काली के मकान पर किरायेदार मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार स्थाई निवासी ग्राम समादार दालमण्डी पुल के पास जनपद सहारनपुर उpप्र उम्र-25 वर्ष की निशांदेही पर शिवालिक नगर मिलिट्री फार्म के अन्दर खंडहर से 15 पेटी देशी व 03 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

रानीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त दानिश व माफिया तस्कर विपिन के विरूद्ध थाने पर मुकदमा दर्ज कर आब०अधि का अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकाश में आए अभियुक्त की तलाश जारी है। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी, एसएसआई मनोहर सिंह रावत, उ०नि विकास रावत, हे०का गोपीचन्द, हे०का प्रदीप, का० सन्दीप तोमर ओर का० विवेक गुसाईं शामिल रहे।

पुलिस टीम:-
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2- SSI मनोहर सिंह रावत
3- उ0नि0 विकास रावत
4- हे0का0 गोपीचन्द
5- हे0का0 प्रदीप
6- का0 सन्दीप तोमर
7- का0 विवेक गुसाईं




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button