कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में अवैध शराब/ स्मैक/ चरस/ गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु दिए गए निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 14/04/2024 को मुखवीर खास की सूचना पर जसवेंदर उर्फ जस्सी को मुखबिर ख़ास की सूचना पर राजीव नगर बस्ती पानी की टंकी के पास दूरदर्शन भवन के खंडहर में देशी शराब की 21 पेटियों के साथ दबोचा। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 374/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण आरोपित-
जसवेंदर उर्फ जस्सी पुत्र हरजीत सिंह निवासी लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी-
21 पेटी (कुल 1008 पव्वे) पिकनिक मसालेदार देशी शराब
पुलिस टीम-
1- SI बीरेन्द्र नेगी (चौकी प्रभारी रेल)
2- SI केदार सिंह चौहान
3- का0 गणेश तोमर
4- का० अमित गौड़
5- का० कर्म सिंह
6- का० राजेश बिष्ट
7- का० हसलवीर सिंह
[banner id="7349"]