उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: घर में घुसकर की गई लाखों की लूट के मामले में हरिद्वार पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। घर में घुसकर की गई लूट के मामले में पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस लूट के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस में आरोपितों के पास से लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली मगलोर के लिब्बरहेडी में निवासी मुकेश कुमार को बन्धक बनाकर घर में 7 सितंबर को लाखों की लूटपाट की थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा लूट के मुख्य आरोपी मेहराज को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पूर्व में ही गिरफ्तार किया लिया था। जिसके पास से लूटी गई कुछ संपत्ति बरामद की जा चुकी थी।

घटना में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार ने स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने करवाही करते हुए घटना मे शांमिल अन्य 04 आरोपियों को आज नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशांदेही पर लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- मेहराज पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0- दिनांक 13.09.24 को पूर्व में पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार
1- दानिश पुत्र बीरजीस निवासी 40 फुटा रोड दरगाह की कोठी खालापार मु0नगर उ0प्र0
2- रहीश पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0
3- सादिक पुत्र इन्साफ निवासी ग्राम लिब्बरहडी थाना कोत0 मंगलौर जिाला हरिद्वार
4- महिला निवासी दरगाह शरीफ मृदपाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0 बताए गए हैं।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button