उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: नशे में वाहन चलाने वाले 4 कार चालकों सहित एक मो0सा0 चालक को पुलिस ने धर दबोचा

वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम में किया सीज

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रानीपुर कोतवाली द्वारा रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें रानीपुर पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानो पर नशे में वाहन चलाने वालो की संघन चैकिंग की गयी।

दौराने चैकिंग पुलिस टीमों द्वारा शिवालिक नगर स्थित बी0एस0पी0 चौक पर 1- वाहन मो0सा0 चालक अजय कुमार उर्फ दीपक कुमार पुत्र राजकुमार 2- वाहन कार चालक विनोद कुमार पुत्र मोहल्ड सिंह 3- वाहन कार नं0 चालक मेहराज पुत्र जरीफ 4- वाहन कार चालक मनीष सिंघल पुत्र नरेश चन्द 5- वाहन कार चालक विपिन पुत्र यशपाल चौहान को नशे में वाहन चलाते हुये पाया गया। जिनका पुलिस टीम द्वारा मेडिकल कर सभी चालकों के विरुद्ध धारा 185 एम0वी0 एक्ट में कार्यवाही कर वाहनों को 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया।

नाम पता आरोपी:-
1- अजय कुमार उर्फ दीपक कुमार पुत्र राजकुमार नि0 रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार।
2- विनोद कुमार पुत्र मोहल्ड सिंह नि0 केशवपुरी थाना डोईवाला देहरादून।
3- मेहराज पुत्र जरीफ नि0 घोसियान मौहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार।
4- मनीष सिंघल पुत्र नरेश चन्द नि0 346/1 सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार।
5- विपिन पुत्र यशपाल चौहान नि0 सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार।

अन्य कार्यवाही:-
04 चौपहिया वाहन, 01 दुपहिया वाहन सीज

पुलिस टीम:-
1. प्र0नि0 कमल मोहन भण्डारी
2. उ0नि0 विकास रावत
3. अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
4. अ0उ0नि0 मोहन सिंह
5. कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारी गण




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button