उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

आरोपी की निशानदेही पर 03 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में वादी रूद्र देव पुत्र स्वर्गीय संजीव कुमार निवासी गूघाल मंदिर पांण्डेवाला कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साइकिल स्प्लेंडर लक्की डेयरी निकट गुघाल मन्दिर के सामने से चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वाहन चोरी की बढ़नी घटनाओं के दृष्टिगत तत्काल अनावरण/अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की लगातार चेकिंग/बिना नंबर प्लेट दोषपूर्ण नंबर प्लेट की लगातार चेकिंग/कड़ी सुरागरसी पतारसी किया गया। उक्त के क्रम में दिनांक 16/10/2024 को आरोपी जतिन कश्यप पुत्र सतीश कश्यप निवासी जट बहादुरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार को मय चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रेगुलेटर पुल नहर पटरी जाने वाले रास्ते से पकड़ा गया। आरोपी जतिन से गहनता से पूछताछ की गई तो बताया यह मोटरसाइकिल मैंने गुघाल मंदिर के पास से चोरी की थी। अन्य 02 मोटरसाइकिले आरोपी की निशानदेही पर पुरानी कांवड़ पटरी जंगल के कच्चे रास्ते की तरफ झाड़ियां के नीचे से बरामद की गई। आरोपी द्वारा बताया कि यह मोटरसाइकिले कांवड़ मेले के समय चोरी की थी।

नाम व पता आरोपी:-
जतिन कश्यप पुत्र सतीश कश्यप निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार।

बरामदगी:-
1- मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर
2- मोटरसाइकिल होंडा CRD
3- मोटरसाइकिल हीरो

पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक रविंद्र जोशी
2- हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार
3- कां01412 अर्जुन चौहान
4- कां01427 रवि चौहान




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button