उत्तराखंडप्रशासन

शराब तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का प्रहार जारी

कार से शराब तस्करी करते 02 आरोपी दबोचे, 30 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा आदतन अपराधियों व नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में बहादराबाद पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग कलियर मोड नियर कोर कॉलेज के पास कार से शराब तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को 15 पेटी अंग्रेजी शराब व 15 पेटी देशी शराब के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बहादराबाद हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 120/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- मंजेश पुत्र विरमपाल निवासी ग्राम शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- रविलाल पुत्र हरमल सिंह निवासी निकट रविदास मन्दिर थाना बहादराबाद हरिद्वार

बरामदगी:-
1- 15 पेटी (720 पव्वे) अंग्रेजी शराब
2- 15 पेटी (720 पव्वे) देशी शराब
3- तस्करी में प्रयुक्त कार

पुलिस टीम:-
1- नरेश राठौड थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- कानि. 596 अंकित कुमार थाना बहादराबाद
4- कानि. 938 बलवन्त सिंह थाना बहादराबाद
5- कानि. 76 पंकज ध्यानी थाना बहादराबाद
6- हो0गा0 4215 प्रदीप थाना बहादराबाद




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button