कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। घटना शुक्रवार सुबह चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास सात बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बीती शाम सिडकुल थाना क्षेत्र की एक नामी फैक्ट्री के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए पांच लोगों को घायल कर दिया था, जिसके चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।
सूचना मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। वहीं पुलिस ने चैकिंग के दौरान दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए हैं। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है जिन्हे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व दो बदमाशों ने एक फैक्ट्री के बाहर गोलियां चलाते हुए पांच लोगों को घायल कर दिया था। पुलिस अभी जानकारी जुटा रही है।
क्या था घटनाक्रम:-
कल बृहस्पतिवार को देर शाम शिवालिक नगर क्षेत्र में राहुल, धनुष, मोहित, विकास अंबरीश आदि कुलदीप बिश्नोई व आयुष तोमर के साथ बैठकर शराब पी रहे थे तभी इनके बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया जो थोड़े ही समय में काफी ज्यादा बढ़ गया। जब राहुल इत्यादि लड़कों को लगा कि माहौल बिगड़ चुका है तो वे लोग वहां से चले गए लेकिन आयुष पक्ष के लड़कों द्वारा इनका लगातार पीछा किया गया और एक प्रमुख दवा कंपनी के गेट के बाहर इन पर फायर कर दिया जिस पर चारे लगने से जब यह लोग घायल हुए तो अपने आप को बचाने के लिए गेट के अंदर चले गए जिस पर आयुष व पक्ष के लड़कों द्वारा गेट के अंदर ही दोबारा इन पर फायरिंग की गई जिसमें बीच बचाव के दौरान कंपनी में काम कर रहे कर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया।
नाम पता अभियुक्त:-
1- कुलदीप बिश्नोई पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह निवासी शनिदेव मंदिर के पास रोशनाबाद सिडकुल उम्र 24 वर्ष
2- आयुष तोमर पुत्र सत्येंद्र तोमर निवासी ग्राम सिरसाली थाना बिनौली जनपद बागपत उत्तर प्रदेश हाल पता रामधाम कालोनी थाना सिडकुल उम्र 28 वर्ष
आपराधिक इतिहास आयुष तोमर:-
1- मु0अ0सं0 0215/18 PS बड़ौत बागपत, धारा 2/3 उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधि०
2- मु0अ0सं0 1045/17 PS बड़ौत बाग़पत धारा 307 आईपीसी
3- मु0अ0सं0 1047/17 PS बड़ौत बाग़पत धारा 411, 414, 420 आईपीसी व 102, 41 सीआरपीसी
4- मु0अ0सं0 0466/18 PS बागपत धारा 506 आईपीसी
5- मु0अ0सं0 153/17 PS बिनौली बागपत, धारा 506 आईपीसी
6- मु0अ0सं0 170/16 PS बिनौली बागपत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
7- मु0अ0सं0 442/18 PS बिनौली बागपत धारा 307, 452, 504 आईपीसी
8- मु0अ0सं0 443/18 PS बिनौली बागपत धारा 25, 27, 3 आर्म्स एक्ट
[banner id="7349"]