उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 9 किलो 128 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा नशा (अवैध शराब/ स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र पाल मार्केट रावली महदूद की ओर जाने वाला तिराहा सिडकुल के पास से चेैकिंग के दौरान दो आरोपियों को 9.128 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ लिया। पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम 1. जाकिर पुत्र रियाज निवासी ग्राम छोटा नूरपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला मुगलपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार, 2. जाकिर पुत्र ताहिर निवासी मोहल्ला मुगलपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताया। आरोपियों के कब्जे से 9.128 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

नाम पता आरोपी:-
1. जाकिर पुत्र ताहिर निवासी मोहल्ला मुगलपुर थाना पिरान के लिए जनपद हरिद्वार
2. जाकिर पुत्र रियाज निवासी ग्राम छोटा नूरपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला मुगलपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार, उक्त के विरुद्ध थाना कलियर में लड़ाई झगडे के साथ स्मैक व गांजा तस्करी में 06 अभियोग दर्ज है।

बरामदगी:-
09.128 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद अनुमानित कीमत 1लाख 36 हजार 920 रुपए

पुलिस टीम:-
1- उप निरी श्री अनिल बिष्ट
2- कांस्टेबल कुलदीप डिमरी
3- कांस्टेबल 330 कुलदीप कुमार




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button