कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, महोदय के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल जी (आई.पी.एस), हरिद्वार के दिशा निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नगर श्रीमती जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के प्रभार में पूर्व में जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम प्रथम द्वारा दौराने भौतिक सत्यापन/तलाश गुमशुदा बालक-बालिका महिला पुरुष नगर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र से दो बालकों को रेस्क्यू किया गया था। बालक शिवम पुत्र मिथलेश उम्र 14 वर्ष माता का नाम सरस्वती निवासी ग्राम बिजवार, पोस्ट बंधा, थाना रजे जिला दमोय (मध्य प्रदेश) हाल निवासी शक्ति खंड 3 इंद्रपुरम गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), बालक कृष्णा उम्र 10 वर्ष पुत्र स्व: मिंटू माता का नाम संजीता निवासी ग्राम फुलासी पोस्ट/थाना देवबंद जिला सहरानपुर (उत्तर प्रदेश)।
टीम द्वारा उपरोक्त दोनों बालकों की काउंसलिंग के आधार पर बालको के परिजनों की तलाश शुरू की गई। बालको द्वारा बताए गए पते के अनुसार कदम दर कदम आखिरकार टीम के कठिन परिश्रम से बालको के परिजनों की तलाश पुरी हुई। बालक शिवम के परिजनों (माता-पिता) द्वारा बताया गया कि हमारा बच्चा शिवम लगभग 15 दिनों से घर से बिना बताए कहीं चला गया था जिसको हमने काफी तलाश किया परन्तु इनका कहीं कुछ पता नहीं लगा रिश्तेदारियों में भी ढूंढा कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। आपकी सुचना से हमारी जान में जान आई है बालक शिवम की माताजी तो इसके जाने के गम में बीमार रहने लगी थी एवं दूसरे बालक के परिजनों (माताजी श्रीमती संजीता) द्वारा बताया कि हमारा बालक कृष्णा दो दिन से घर से बिना बताए कहीं चला गया था जो कि बालक के पिताजी का पूर्व में ही स्वर्गवास हो चुका है। इसके दादा और मैने इसको हर रिस्तेदारी में फोन कर पूछा तो कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। हार थककर हम लोग घर बैठ गए और अगले दिन थाना देवबंद जिला सहरानपुर में इसकी गुमशुदगी के संबंध मे सुचना देने गए उन्होंने हमे इसके फोटो के पैंपलेट बनवाने के लिए कहा हमने पैंपलेट भी बनवा लिए थे। तभी हरिद्वार जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा फोन आया कि आपका बालक कृष्णा यहां पर है जिसको रेस्क्यू कर आदेशानुसार CWC के बालगृह में संरक्षण दिलवाया गया है तब जाकर हमारी सांस में सांस आई। हम तुरंत नंगे पैर चल दिए।
दोनों बालको और बालको के परिजनों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर बालको व बालको के परिजनों की उचित काउंसलिंग की गई और बाद आवश्यक/विधिक कार्यवाही के बालक शिवम को उसके पिताजी श्री मिथलेश व माताजी श्रीमती सरस्वती निवासी उपरोक्त। बालक कृष्णा को उसकी माताजी श्रीमती संजीता व सगे दादाजी श्री मानू निवासी उपरोक्त के सकुशल सुपुर्द किया गया। बाल कल्याण समित टीम श्रीमती अंजना सैनी अध्यक्ष, मो0 नोमान साबिर जी सदस्य, श्रीमती मंजू अग्रवाल जी सदस्य, श्रीमती सोमा देवी जी। बालको के परिजन अपने-अपने बालको को देखकर बड़े खुश दिखाई दिए।
बालकों के परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम और उच्चाधिकारियों का आभार जताया और खुशी खुशी अपने गंतव्य को रवाना हुए। इस प्रकार उत्तराखंड पुलिस जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा बिछड़े बालको को मिलाकर दो परिवार के चेहरे पर मुसकान लाई।
ऑपरेशन स्माइल टीम:-
1. हे का0 राकेश कुमार
2. म0हेका0 बिनीता सेमवाल
3. का0 मुकेश कुमार
4. का0 दीपक चन्द
5. का0 सुनील कुमार
6. मका0 बबीता
7. मका0 गीता
8. मका0 सुल्ताना
[banner id="7349"]