उत्तराखंडप्रशासन

नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की तावड़तोड़ कार्यवाही जारी

कुल 382 पव्वे देशी शराब, 26 बोतल अंग्रेजी, 12 बोतल बियर के साथ 11 आरोपी दबोचे

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करी करने होटल ढाबा में शराब पिलाने वालो के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23/03/2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत से अलग-अलग स्थानों से कार्रवाई करते हुए 11 शराब तस्कर, खुले में शराब पिलाने वाले ढाबा संचालकों को अंग्रेजी/देशी शराब के साथ अलग अलग स्थानों से दबोचा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त गण
1-दीपक पुत्र मंन्जू निवासी मोहल्ला चकलान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
मु0अ0स0-299/2024 धारा 60आवकारी अधिकारी
बरामदगी
52 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का

2-रोहित उर्फ बदल पुत्र कुबेर सिंह निवासी ग्राम अहिरवा थाना भोगांव जिला मैनपुरी हाल निवासी मोहल्ला मालियांन कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
मु0अ0स-300/2024 धारा 60आवकारी अधिकारी
बरामदगी
54 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का

3-हरिशंकर उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय किशन लाल निवासी लाल मंदिर बस्ती जग्गु घाट कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
मु0अ0स0-301/2024 धारा 60आवकारी अधिकारी
बरामदगी
60 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का

4-सुनील कुमार पुत्र रतनलाल निवासी गणेश विहार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
मु0अ0स0-302/2024 धारा 60आवकारी अधिकारी
बरामदगी
12 बोतल अंग्रेजी देशी MC Dowells मार्का

5-मनप्रीत पुत्र जगत सिंह निवासी मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
मु0अ0स0-303/2024 धारा 60/21 आ0अधिनियम
05 पव्वे बन्द 02 पव्वे खुले नमकीन

6-अरविंद कुमार पुत्र हृदय राम निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
मु0अ0स0304/2024 धारा 60/21 आ0अधिनियम
बरामदगी

05 पव्वे बन्द 01अदधा पव्वे 2पव्वे खुले 4 गिलास/नमकीन के पैकेट

7-शिव प्रसाद पुत्र बच्ची राम निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार
मु0अ0स0-306/2024 धारा 60आवकारी अधिकारी
बरामदगी
52 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का

8-मोहित शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी रानी गली भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
बरामदगी
12 बोतल वीयर बटवाईजर
12 बोतल अंग्रेजी शराब रायल स्टैग मार्का

9-सत्य प्रकाश पुत्र स्वर्गीय उपेंद्र सिंह निवासी राजीव नगर आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार
मु0अ0स0-308/2024 धारा 60आवकारी अधिकारी
बरामदगी
52 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का

10-कमल सैनी पुत्र धर्मपाल सैनी निवासी गोविंदपुरी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
मु0अ0स0-309/2024 धारा 60आवकारी अधिकारी
बरामदगी
60पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का

11-शुभम तेशवर पुत्र योगेश तेश्वर निवासी धीरवाली गूघाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
मु0अ0स0-310/2024 धारा 60आवकारी अधिकारी
बरामदगी
52 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का

पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर राजेश बिष्ट
3-उप निरीक्षक आशीष नेगी
4-उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी
5-का01394 कर्म सिंह
6-का0838 अमित गौड
7-का01360 नरेंद्र राणा
8-का01427 रवि चौहान
9-का0474 राजेश बिष्ट
10-का0808 हसलवीर
11-का01449 दीपक चौहान
12-का0876 अंकित कवि
13-का0809 संजय राणा
14-का01312रणवीर
15-का0932 महावीर
16-का0514 मनोज डोभाल
17-का0473, रवीन्द्र वर्मा
18-का0716 वृजमोहन सिंह
19-का0890 हेमंत पुरोहित




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button