कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार पुलिस द्वारा महात्मा गांधी व भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वतंत्र भारत के निर्माण एवं विकास में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर एसएसपी श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (आईपीएस) द्वारा दोनो महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित जवानों को शपथ दिलाते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
जनपद के पुलिस कार्यालय में एएसपी/ सीओ सदर जितेंद्र मेहरा (आईपीएस) द्वारा समस्त कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इसके साथ ही जनपद के सभी थानों, शाखाओं एवं कार्यालयों में भी सम्बन्धित प्रभारी गण की उपस्थिति शपथ लेते हुए पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उक्त महापुरुषों को याद किया गया।
[banner id="7349"]