
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आपराधिक घटनाओ की रोकथाम एवं आगामी नगर निकाय चुनाव 2025 के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग भीमगौडा बैरियर के पास चैकिंग के दौरान एक कार CHEVROLET VEAT सफेद रंग बिना नम्बर को रोकने का इशारा किया तो चालक तेजी से आगे चला गया।
जिसे भीमगौडा रोड काली माता मन्दिर के पास क्यूआरटी पुलिस टीम द्वारा पकडा गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे। पकडे गये व्यक्तियो कि चैकिंग कर नाम पता मालूमात किया तो आरोपी 1.मंझर पुत्र अव्वास निवासी गांव कोटला मयूर विहार फेस 01 थाना मयूर विहार नई दिल्ली, 2. राहुल पुत्र हरिचंद निवासी गांव कोटला मयूर विहार फेस 01 थाना मयूर विहार नई दिल्ली उक्त से 02 अवैध तमंचा .315 व 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 01 सफेद धातू की मूर्ति, 01 सफेद धातू की कटोरी, दो कंगन पीली धातू, 14 सफेद धातू को सिक्के, 01 सफेद धातू की जोत बरामद हुयी।आरोपियों द्वारा पूछ्ताछ के दौरान बताया गया कि कार CHEVROLET VEAT सफेद रंग बिना नम्बर को दिल्ली से चोरी की गयी व अन्य चॉदी आदि सामान मेरठ से चोरी करना बताया।
आरोपियों के विरुद्ध कब्जे से बरामद अवैध तंमचे व आदि सामान के आधार पर कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु0अ0सं0 87/2025 पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी:-
1. मंझर पुत्र अव्वास निवासी गांव कोटला मयूर विहार फेस 01 थाना मयूर विहार नई दिल्ली।
2. राहुल पुत्र हरिचंद निवासी गांव कोटला मयूर विहार फेस 01 थाना मयूर विहार नई दिल्ली।
पुलिस टीम:-
1. व0उ0नि0 विरेन्द्र चन्द रमोला
2. उ0नि0 प्रदीप कुमार
3. हे0का0संजयपाल
4. हे0का0राजेश रावत
5. का0विनित नौटियाल
[banner id="7349"]