उत्तराखंड

बिजनौर: कदराबाद डी. ए. वी. पब्लिक इंटर कॉलेज खुर्द में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

बिजनौर। डी. ए. वी. पब्लिक इंटर कॉलेज खुर्द कदराबाद ठाकुरद्वारा रोड में एक स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 बच्चों की अनेक तरह की जांच एवं निशुल्क दवाइयां उन्हें दी गई।

इस कैंप में नेत्र के डॉक्टर महमूद अख्तर व डॉक्टर काशिफ अजीज द्वारा बच्चो की आँखों की जाँच की गई और बताया बच्चों की आइसाइड मोबाईल आदि देखने से ज्यादा वीक हो रही हैं और कुछ बच्चों की आँखों में भेंगा पन भी पाया गया।

लगभग 200 से ऊपर बच्चो का नेत्र परीक्षण किया गया और निशुल्क दवाइयां दी गई। डॉक्टर विरेन्द्र पुष्पक जनरल फिजिशियन ने भी लगभग 100 से ऊपर बच्चो का स्वास्थ्य परिक्षण किया और बच्चो में हेपेटाइटिस और कई बच्चो के लीवर मे इन्फेक्शन पाया गया।

डॉक्टर विरेन्द्र पुष्पक ने बताया की आज कल बच्चो का खान पीन ऐसा हो गया हैं इस की वजह से बच्चो में यह दिक्कत परेशानियां आ रही हैं।

डॉक्टर यज्ञदत्त गोड़ ने भी लगभग 150 बच्चो का स्वास्थय परिक्षण किया और निशुल्क दवाईया दी। दांतो के डॉक्टर नोमान ने लगभग 200 बच्चो के दांतो का चेकअप किया और निशुल्क दवाईया दी।

उन्होंने बताया कि बच्चे चॉकलेट आदि ज्यादा खाने से उनके दांतों में कीड़ा और मसूड़े कमजोर होते जा रहे हैं।

डी. ए. वी. पब्लिक इंटर कॉलेज खुर्द कदराबाद ठाकुरद्वारा प्रधानाचार्य गजेंद्र पाल सिंह ने सभी डॉक्टरों का आभार जताया जो उन्होंने निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण का कार्यक्रम किया।

गाँव में आकर इस केम्प में बच्चों की निशुल्क जांच की और दवाइयां दी गई। प्रधानाचार्य ने बताया इस तरीके के कार्यक्रम हम करते रहते हैं और बच्चो को हम इस तरीके की सुविधा उपलब्ध कराते रहते हैं।

उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एंव अपना योगदान देने के लिए स्कूल के समस्त स्टाफ का आभार जाता है। प्रधानाचार्य गजेंद्र पाल सिंह ने सभी पत्रकार बंधुओ एवं सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button