कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
चंपावत जिले में पिछले 5 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने चंपावत जिले के मैदानी व पर्वतीय क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी है। भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर-चंपावत विभिन्न स्थानों में बंद हो गया है।
मार्ग को प्राथमिकता से खोला जा रहा है। वही मैदानी टनकपुर व बनबसा क्ष्रेत्र में लोगों के घरों में पानी घुस गया है जिस कारण भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
कई जगह जल भराव के मद्देनजर प्रशासन सक्रिय एहतियातन सुरक्षा के इंतजाम व कार्य गतिमान है। पुलिस व एसडीआरएफ लगातार क्षेत्र में तैनात।
लगातार हो रही भारी बारिश व जल भराव को देखते हुए गदरपुर से एनडीआरएफ की टीम 2 नाव के साथ टनकपुर पंहुच रही है। वही पर्वतीय क्षेत्र में जगह-जगह सड़के टूट गई हैं।
कई राजमार्ग बंद हो चुके हैं। कई गांवो का सड़क संपर्क कटा हुआ है। बजोंन सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कल रात से ही पर्वतीय क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बाधित हो चुकी है।
वहीं बेलखेत में कोइराला नदी में पैदल झूला पुल बह गया है जिस कारण कई गांवो का संपर्क कट चुका है। हालात बद से बदतर हो चुके हैं। लोगों के घरों में पानी घुस चुका है।
जिले में सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जिले की सरयू, रामगंगा, शारदा नदियां उफान पर चल रही हैं। कई लोगों के मकानों को भारी खतरा पैदा हो गया है।
लगातार हो रही भारी बारिश से लोग दहशत में आ गए हैं। फिलहाल कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। वही बनबसा शारदा बैराज से 3 लाख 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। कुल मिलाकर चंपावत जिले में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।
[banner id="7349"]