
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। आगामी होली एवं रमजान पर्वों के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर शिशुपाल सिंह नेगी द्वारा थाना कनखल परिसर में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में सीएलजी (कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप) के सदस्य, सम्भ्रान्त व्यक्ति एवं व्यापारी उपस्थित रहे।
बैठक में थाना कनखल के थानाध्यक्ष उप निरीक्षक मनोज नौटियाल, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों से आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
उन्होंने शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए आमजन को इनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि त्योहारों के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
इसके अलावा, गोष्ठी में स्थानीय व्यापारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से कानून व्यवस्था को मजबूत करना था, ताकि होली एवं रमजान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
[banner id="7349"]