उत्तराखंड

शुद्ध वातावरण में जहर घोल रहा है हाट मिक्सर प्लांट, स्थानीय लोगों ने खड़े किए कई सवाल

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

पछवादून के विकास नगर क्षेत्र में हॉट मिक्सर प्लांट एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर संचालित किया जा रहा है। यहां पर प्रशासन ने हरी भरी खेती व आबादी के निकट हॉट मिक्सर प्लांट को संचालित करने की अनुमति दी है या नहीं या फिर फर्जी तरीके से बिना अनुमति इस हॉट मिक्सर प्लांट को संचालित किया जा रहा है। यह एक जांच का विषय है, लेकिन हरी भरी खेती के बीचो-बीच और आबादी क्षेत्र मैं इस हॉट मिक्सर प्लांट को संचालित करना अपने आप में एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर हॉट मिक्सर प्लांट स्वामी सीधे सरकार को चुनौती देने का काम कर रहा है और क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। ऐसे कई नियम हैं जिनका पालन नहीं किया गया और धड़ल्ले से डामर प्लांट स्थापित कर दिया गया और संचालित किया जा रहा है। ताजा तस्वीर शिमला बायपास हाईवे से लगते हुए हसनपुर डाडापुर से सामने आ रही है पर्यावरण में जहर घोल रहा है हॉट मिक्सर प्लांट का काला धूवा। इसको देखकर भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आंखें नहीं खुल रही।

यह हॉट मिक्सर प्लांट शुद्ध वातावरण में जहर घोलने का काम कर रहा है जहां एक और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री उत्तराखंड में जगह-जगह पेड़ लगवा कर पर्यावरण को भीषण गर्मी से वह प्रदूषण मुक्त उत्तराखंड बनाना चाहते हैं। वही प्रदेश के संबंधित विभाग के अधिकारी उनकी छवि को धूमिल करते नजर आ रहे हैं वहीं इस हॉट मिक्सर प्लांट की चिमनी से निकलने वाले गहरे काले धुएं से जहां चारों ओर खड़ी खेती सूख रही है वहीं आमजन के साथ ही हॉट मिक्स प्लांट के आसपास की आबादी को भी शुद्ध हवा लेने के लिए जूझना पड़ रहा है। हॉट मिक्सर प्लांट की चिमनी से निकलने वाला काला धुआं किसी स्वस्थ आदमी को भी बीमार कर सकता है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी वीडियो में जहर घोलता इस हाट मिक्सर प्लांट को संचालित करने की अनुमति एनजीटी से प्राप्त नहीं है और ना हीं किसी भी प्रकार की कोई अनुमति भी नहीं है फिर भी पिछले लंबे समय से काला जहरीला धुआं निकलता व आसपास की हरी भरी कृषि को नष्ट कर देता और किसान बेचारा किस्मत का मारा कुछ नहीं कर पाता, क्या किसी जिम्मेदार को इस जहर उगलते हॉट मिक्स प्लांट पर किसी की नजर नहीं पड़ती या फिर संबंधित विभाग प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने में लगे हैं और या हरे भरे नोटों की गड्डियां पहुंच जाती हैं ऐसे में यह हॉट मिक्स प्लांट संचालित जिम्मेदारों पर कई सवाल खड़े करता है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button