फैमिली हॉस्पिटल के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। रक्तदान ही महादान है, इसी उद्देश्य को लेकर ग्राम सराय स्तिथ फैमिली हॉस्पिटल के द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
भारी गर्मी के बाऊजूद रक्तदान शिविर में महिला एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में कुल 45 रक्त यूनिट एकत्रित की गई।
रक्तदान शिविर संयोजक डॉ. मोहम्मद आसिफ अंसारी ने बताया कि रक्तदान का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, यह केवल एक स्वस्थ महिला एवं पुरुष के शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है।
रक्तदान करने से रक्तदाता के खून की जाँच करके कुछ सम्भावित बीमारियों का पता लगाया जा सकता है जिससे समय रहते उनका इलाज किया जा सके।
रक्तदान शिविर में हाजी कासिम अंसारी, मुकर्रम अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, हाजी अब्दुस सुभान, इसरार अंसारी, हाजी मोहम्मद तारिक, खुशनवाज़ रियासत, मोहम्मद अली, खुसरुद्दीन आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]