कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार में व्यस्त बाजार रानीपुर मोड़ पर दिनदहाड़े हुई पांच करोड़ की डकैती के अगले दिन आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हरिद्वार पुलिस को मामले के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।
आईजी गढ़वाल का कहना है कि डकैती को अंजाम देने वाले स्थानीय ना होकर बाहरी राज्य के थे क्योंकि सभी अधिकतर ने अपना चेहरा तक नहीं ढका था। आईजी ने आलाधिकारियों के साथ शो रूम का निरीक्षण किया और व्यापारियों से भी बात की।
आईजी ने व्यापारियों को मामले के जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। आईजी ने कहा है कि डकैती की जांच के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीमों के अलावा वैज्ञानिक तरीकों का भी सहारा लिया जा रहा है और अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। आईजी ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।
हरिद्वार के ब्यस्तम इलाके में दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम पर हुई डकैती से सर्राफा कारोबारियों में आक्रोश है सर्राफा कारोबारी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। आज घटना के विरोध में सर्राफा कारोबार से जुड़े कारोबारी और स्थानीय व्यापारियों ने चंद्राचार्य चौक पर इकट्ठा होकर धरना दिया और नारेबाजी की।
व्यापारियों की मांग है कि सर्राफा कारोबारी बेखौफ होकर कारोबार कर सकें इसके लिए प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए।
इसके साथ ही आक्रोशित व्यापारियों ने जल्द से जल्द बदमाशों को पड़कर लूटा गया माल बरामद करने की मांग की।
[banner id="7349"]