कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के गोली लग गई। पुलिस को जटवाड़ा पुल के निकट चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की आ रही बुलेट को रोकने का प्रयास किया।
इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद बदमाश रेगुलेटर पुल नहर पटरी की ओर मोटर साइकल लेकर भागे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली।
पकड़े घायल बदमाश को पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकत्सल्य भेजा गया। जहां मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए। पकड़े बदमाश का नाम नज़ाकत अली पुत्र केसर अली निवासी अहमद नगर नई बस्ती थाना फ़तहगंज पश्चमी ज़िला बरेली उत्तर प्रदेश है।
फरार दूसरे आरोपी की तलाश जारी। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि हरिद्वार में स्मैक बेचने आये थे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
[banner id="7349"]