कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में बेटी देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों का रुड़की अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाशों की देहरादून पुलिस को तलाश थी।
देर रात्रि को देहरादून पुलिस टीम व हरिद्वार पुलिस टीम की संयुक्त घेराबंदी में अभियुक्त मनीष, योगेश को पुलिस मुठबेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। थाना बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान अभियुक्त मनीष व योगेश द्वारा पुलिस की घेराबंदी देखकर पुलिस पर फायर किया गया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त मनीष व अभियुक्त योगेश के पैर पर गोली लगी। जिससे दोनों अभियुक्त घायल हो गए और पुलिस के द्वारा दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अभियुक्त देहरादून रायपुर में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं। घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर एसएसपी हरिद्वार से वार्ता की गई। एसएसपी देहरादून द्वारा एसपी सिटी देहरादून को अभियुक्तों की जानकारी व कोऑर्डिनेशन के लिए हरिद्वार भेजा गया। घायल बदमाशों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर दोनों अभियुक्त का इलाज जारी है।
[banner id="7349"]