उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की मौजूदगी में नगर निगम की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के निर्वाचित मेयर और पार्षदों का आज ऋषिकुल मैदान में भव्य शपथ समारोह हुआ। डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने विधायकों, शहर के प्रबुध नागरिकों, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी में मेयर किरण जैसल को पद वगोपनियता की शपथ दिलाई।

मेयर किरण जैसल ने शपथ लेने के पश्चात निगम के 60 वार्डो के निर्वाचित को 20-20 पार्षदों को तीन बार में शपथ दिलाई गयी।

मेयर और निर्वाचित पार्षदों को डीएम कर्मेन्द्र सिंह, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, नगर आयुक्त वरूण चौधरी, एसएनए श्याम सुन्दर प्रसाद, महेन्द्र यादव, रविन्द्र दयाल, अधिशासी अभियंता, भाजपा पदाधिकारियों व विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं समेत शहर के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाए दी।

बता दें कि नगर निगम हरिद्वार के बोर्ड में भाजपा की मेयर किरण जैसल और 60 वार्डो में भाजपा के 40, कांग्रेस के 15 और 05 निर्दलीय पार्षद निर्वाचित होकर पहुंचे है। इस दौरान मेयर किरण जैसल ने कहा कि शहर व जनहित के लिए वह कार्य करेगी।

शहर को साफ सुधरा और सुन्दर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। साथ ही निगम के सभी वार्डो की समस्याओं को निदान त्वरिता से करते हुए सभी पार्षदों को साथ मिलकर काम करेगी।

शपथ लेने के पश्चात मेयर किरण जैसल ने मां मायादेवी मन्दिर पहुंचकर मांग का अशीवार्द प्राप्त किया। डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि शपथ लेने के बाद निर्वाचित निगम बोर्ड विधिवत रूप से अपना काम शुरू कर देगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button