उत्तराखंड

टनकपुर: अमौस मैसी मामले में परिजनों नें क़ब्र से बॉडी निकालकर दुबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की करी मांग

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

टनकपुर। शुक्रवार को अमौस मैसी मामले में परिजनों नें अपने वकील प्रियंक खर्कवाल के साथ टनकपुर थाने में पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाक़ात करी जहाँ उन्होंने थाना प्रभारी के नाम एक एपलीकेशन दी जिसमें मृतक अमौस की बॉडी का दुबारा से पोस्टमार्टम किए जाने की मांग की गई है।

साथ ही घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फोटो को संरक्षित किए जाने और उच्च स्तरीय जाँच टीम गठित किए जानें की मांग की।

परिजनों की और से:-
मामले की पैरवी कर रहे उनके एडवोकेट प्रियंक नें बताया मृतक अमौस के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है जिसको लेकर आज परिजनों नें पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराते हुए मृतक अमौस की बॉडी का दुबारा से पोस्टमार्टम किए जाने की मांग करी है।

यह संभव भी है क्योंकि मृतक अमौस क्रिश्चियन समुदाय का था अतः संभवतः अमौस की बॉडी डिकंपोज होने के चांस कम है और बताया की सीसीटीवी कैमरो की फोटो संरक्षित किया जाए और अलग से जाँच टीम गठित की जाए।

इस दौरान अमौस मैसी के पिता जैम्स मैसी, माता ममता मैसी, सम्मी दास, सचिन कश्यप, प्रकाश लाल, विनय बेन्सन, राजेश कुमार, विनीत बेन्सम, प्राची मैसी, सैम मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button