
कलयुग दर्शन (24×7)
विजय कुमार, विक्की (संवाददाता)
हरिद्वार। थाना कोतवाली मंगलौर परिसर में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त सीएलजी मेंबर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल ढाबे संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
1- होटल ढाबों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के साथ ही कांवड यात्रा के दौरान होटल ढाबा, रेस्टोरेंट में मांस, मछली, अण्डा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहने हेतु निर्देशित किया गया। यदि किसी होटल/ढाबा में मांस मछली विक्रय की शिकायत प्राप्त हुई तो वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
2- समस्त होटल/ढाबा संचालकों को अपने अपने होटलो/ढाबों के बोर्डो पर रेट लिस्ट लगाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान रेट लिस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।
3- होटल व ढाबों पर सीसीटीवी लगाने व होटल ढाबे के बाहर अनावश्यक रूप से वाहनों को पार्क न कराने ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना इत्यादि बातों को लेकर निर्देशित किया गया। सभी होटल मालिकों सीएलजी मेंबर्स अन्य समस्त गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुलिस का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
[banner id="7349"]