उत्तराखंडप्रशासन

आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत ज्वालापुर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

280 किरायेदारों, घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही किया गया सत्यापन

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के द्वारा बाहरी व्यक्तियों, फड/ठेले लगाने वालों, किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उपरोक्त आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के निर्देशन में प्रभारी चौकी बाजार/रेल के नेतृत्व में 02 अलग-अलग टीमें बनाकर सुभाष नगर, मोहल्ला तेलियान, मोहल्ला कडच्छ, अम्बेडकर नगर, मोहल्ला कोटरावान, लोधा मण्डी, सीतापुर, सराय, सुभाषनगर, नया गांव, जर्स कंट्री के आस पास आदि जगहों पर किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 18 मकान मालिको के विरूद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल 1,80,000/- का चालान कर चलानी रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है।

अभियान के दौरान व 32 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर 8000/- की धनराशि वसूली गई व 280 बाहरी व्यक्तियों, फड़ फेरी लगाने वालों, किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन की कार्रवाई की गयी।

पुलिस टीम सत्यापन की कार्रवाई में:-
1- प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी
2- प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक आशीष नेगी
3- उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
4- उप निरीक्षक केदार चौहान
5- उप निरीक्षक सोनल रावत
6- उप निरीक्षक ललित चुफाल
7- अपर उपनिरीक्षक गंभीर तोमर
8- अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी
9- का01172 रणवीर सिंह
10- का01449 दीपक चौहान
11- का0890 हेमंत पुरोहित
12- का0716 बृजमोहन
13- का0514 मनोज डोभाल
14- का0923 बृजमोहन
15- का01077 कैलाश रावत




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button