कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक जीआरपी, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में जी0आर0पी0 मुख्यालय हरिद्वार के सभागार में आगामी श्रावण कांवड़ मेला-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जी0आर0पी0 उत्तराखण्ड, आर0पी0एफ0 व सीमावर्ती जी0आर0पी0, आर0पी0एफ0 के अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समन्वय गोष्ठी आयोजित की गयी।
उक्त गोष्ठी में आगामी कांवड़ मेला-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निम्न दिशा-निर्देश दिये गयेः-
➡️ विगत वर्ष कांवड़ मेलें में लगभग 5.50 लाख कांवडियों का रेल परिवहन के माध्यम से हरिद्वार एवं ऋषिकेश में आवागमन हुआ था। इस वर्ष 05 लाख से अधिक कांवडियों का रेल मार्ग से आने की सम्भावना है जिस कारण कांवड़ मेला क्षेत्रान्तर्गत स्थित रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जाना आवश्यक है।
➡️ जिन स्थानों पर रेलवे फाटक से कांवड़िये पटरी पर आते है उन स्थानों पर जनपदीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर ड्यूटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ कांवड़ मेला-2024 को जी0आर0पी0 उत्तराखण्ड, आर0पी0एफ0 व सीमावर्ती जी0आर0पी0, आर0पी0एफ0 द्वारा बेहतर तालमेल बनाकर छोटी से छोटी सूचनाओं को साझा करने व इंटर स्टेट को-आर्डिनेशन व्हाटसएप ग्रुप बनाकर उक्त मेलें को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ कांवड़ मेलें के दौरान मेला स्पेशल ट्रेन चलाये जाने व रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, अस्थायी शौचालय, पीने का पानी आदि की व्यवस्था हेतु रेलवे विभाग से अनुरोध किया गया है।
➡️ कांवड़ मेला-2024 में जी0आर0पी0, आर0पी0एफ0 ड्यूटी चार्ट साझा करेगें।
➡️ कांवड़ियों द्वारा ट्रैक पर पैदल चलने वाले स्थानों को चिन्हित कर बल्ली, रस्से आदि से बन्द करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ कांवड़ मेलें के दौरान सराहनीय कार्य को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित प्रसारित करेगें।
➡️ कांवड़ मेलें के दौरान रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वारों पर डी0एफ0एम0डी0 लगाये जाए व एच0एच0एम0डी0 से चैकिंग की जाए।
➡️ कांवड मेला के दृष्टिगत महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनो का जनपदीय बम निरोधक दस्ता व स्वान दल से लगातार चैकिंग की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ आर0पी0एफ0 कन्ट्रोल रूम हरिद्वार महत्वपूर्ण सूचनाओ का जनपदीय कन्ट्रोल रूम हरिद्वार को नियमित रूप से सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ सभी कार्मिको को कांवडियो के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर कांवडियो के भीड की अधिकता के दृष्टिगत जीआरपी/आरपीएफ एवं रेलवे विभाग आपस मे समन्वय स्थापित कर होल्डिंग एरिया समय से तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ रेलवे स्टेशन हरिद्वार, ऋषिकेश आदि महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनो पर आपदा से निपटने हेतु आपदा प्रबन्धन उपकरण समय से रखने हेतु प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी को निर्देशित किया गया।
➡️ सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित कुली, वेण्डर,रिक्शा/टैम्पो यूनियन आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनका सहयोग लिया जाये।
उक्त गोष्ठी में निम्न अधिकारीगण उपस्थित रहेः-
1. श्री आशुतोष शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, रेलवेज मुरादाबाद
2. श्री षणमुग वादिवाल ,वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल उ0रे0 मुरादाबाद
3. श्री पंकज गैरोला, पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध जनपद हरिद्वार
4. श्री एच0 एस0 रावत, सहायक सुरक्षा आयुक्त, आर0पी0एफ0 उ0रे0 हरिद्वार
5. श्री स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड
6. श्री दिनेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन हरिद्वार
7. श्री विरेन्द्र कुमार, उप स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन हरिद्वार
8. प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मुरादाबाद
9. प्रभारी निरीक्षक जीआरपी सहारनपुर
10. प्रभारी निरीक्षक जगादरी
11. प्रभारी निरीक्षक जीआरपी देहरादून
12. निरीक्षक आरपीएफ हरिद्वार
13. निरीक्षक आरपीएफ लक्सर
14. निरीक्षक आरपीएफ देहरादून
15. निरीक्षक आरपीएफ ऋषिकेश
16. निरीक्षक आरपीएफ जगादरी
17. थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार
18. थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर
19. थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम
20. प्रभारी चौकी जीआरपी रूडकी
21. प्रभारी चौकी आरपीएफ टपरी
आदि अधिकारी मौजूद रहे।
[banner id="7349"]