उत्तराखंडप्रशासन

आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत ज्वालापुर पुलिस/ पी. डब्लू.डी/ सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया भौतिक निरीक्षण

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय श्री शांतनु पाराशर के निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट कोतवाली ज्वालापुर व श्री योगेंद्र तोमर AE सिंचाई विभाग व श्री सुशील कुमार JE (P.W.D) संयुक्त टीम के द्वारा कांवड़ मेला यात्रा मार्ग रानीपुर झाल से पुल जटवाड़ा, नहर पटरी, लाल पुल, दुर्गा चौक, ऊँचा पुल, आर्य नगर चौक, शिव मूर्ति चौक सिंह द्वार तक भौतिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पानी की व्यवस्था एवं जिन स्थानों पर जल भराव की समस्या एवं कांवड़ मेला पैदल मार्ग में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था एवं क्षतिग्रस्त स्थान की मरम्मत होनी है, चिन्हित किए गए।

संयुक्त निरीक्षण में कांवड़ पटरी की मरम्मत, पुश्ता का पुनर्निर्माण, पुल जटवाड़ा पर रैम्प निर्माण, लाल पुल व दुर्गा चौक के मध्य जल भराव की समस्या का समाधान तथा अन्य स्थानों पर बैरिकेडिंग, सड़क मरम्मत आदि के संबंध में कार्रवाई किए जाने की वार्ता की गई। सूचनार्थ प्रेषित है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button