उत्तराखंड

उत्तरकाशी: दीपावली पर्व के मद्देनज़र अग्नि दुर्घटना से बचाव/रेस्क्यू के दृष्टिगत फायर सर्विस की टीम ने किया मॉक अभ्यास

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

उत्तरकाशी। आगामी दीपावली पर्व के मद्देनज़र अग्नि दुर्घटनाओं से बचने एवं किसी भी अग्नि दुर्घटना के दौरान त्वरित कार्यवाही कर राहत एवं बाचव कार्य करने के दृष्टिगत अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशांत कुमार के पर्यवेक्षण में फायर सर्विस की टीम द्वारा उत्तरकाशी मुख्य बाजार हनुमान चौक पर मॉक अभ्यास किया गया।

मॉक अभ्यास में फायर स्टेशन उत्तरकाशी को हनुमान चौक उत्तरकाशी में आग लगने की सूचना पर टीम द्वारा तुरन्त फायर टेंडर एवं हाई प्रेशर मिनी वाटर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य कर अग्नि पर काबू पाया गया।

टीम द्वारा आमजन को जागरुक करते हुये बताया गया कि कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर तुरन्त फायर सर्विस/आपातकालीन नम्बर 112 पर सूचना दें। बाजार के अंदर मार्ग पर अनावश्यक अतिक्रमण न करें, आतिशबाजी की दुकानों को एक-दूसरे से उचित दूरी पर फायर के मानकों के अनुरुप लगाएं।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button