उत्तराखंडदुखदप्रशासन

चंपावत: इकलौते बेटे अमौस मैसी की संदिग्ध मौत पर पिता नें किया खुलासा, अपनी फ्रेंड को उसके घर छोड़ने गया था बेटा ज़िंदा बापस नहीं लोटा

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

रविवार की सुबह खटीमा मार्ग ग्रामपंचायत बिचई में सड़क किनारे 17 वर्षीय अमौस मैसी पुत्र जैम्स मैसी विष्णुपूरी कॉलोनी वार्ड नंबर 11 निवासी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गयी थी।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

वहीं अब अपने इकलौतै बेटे मृतक अमौस मैसी की अचानक मौत पर पिता जैम्स मैसी नें मिडिया के आगे कुछ बड़े खुलासे किये हैं।

जैम्स मैसी नें इस घटना को हत्या का नाम देते हुए बताया की मृतक बेटे की एक लड़की से दोस्ती थी। लड़की का घर पर आना जाना भी लगा रहता था। लेकिन लड़की के पिता इसका विरोध करते थे और अक्सर अमौस उस लड़की को छोड़नें उसके घर जाया करता था।

कल शनिवार की शाम को लगभग 6:30 बजे अमौस मैसी लड़की दोस्त को छोड़ने उसके घर गया था। रात होने पर जब बेटा घर बापस नहीं आया तो टनकपुर थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई।

रविवार की सुबह पता चला की बेटा अमौस का शव खटीमा मार्ग ग्राम पंचायत बिचई में सड़क किनारे से बरामद हुआ है जिसके सर कंधे और पीठ पर गहरे जख्म आये हैं।

मृतक के पिता जैम्स मैसी नें बताया अमौस की लड़की दोस्त द्वारा पहले बताया गया था की अमौस को धमकी भरे फोन आते हैं और बताया इकलौते बेटे की हत्या की गयी है जिसके लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कार्यवाही कर दोषियो को सख्त सज़ा दिए जाने की बात कही।

मृतक अमौस मैसी एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं का छात्र था और पिता जैम्स मैसी एक स्कुल में बस चालक हैं। वहीं इस पुरे मामले में पुलिस द्वारा हर पहलु पर गहनता से जाँच की जा रही है।

मृतक आमौस की मौत पर निष्पक्ष जाँच को लेकर पिता नें वार्ड वासियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय में दिया ज्ञापन। मृतक बेटे की संदिग्ध मौत होने पर पिता कर रहा निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाए जाने की मांग जिसको लेकर पिता जैम्स मैसी निवासी वार्ड नंबर 11 विष्णुपूरी कॉलोनी नें तमाम लोगों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञात हो की 17 वर्षीय युवक अमौस मैसी का शव रविवार की सुबह बिचई गॉव के सड़क किनारे मिला पड़ा था।

इस घटना को लेकर मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे है जिसमे निष्पक्ष जाँच और न्याय दिलाय जाने की मांग को लेकर मृतक के पिता जैम्स मैसी अपने अन्य परिजन और विष्णुपूरी कॉलोनी के तमाम लोगों के साथ मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने ज्ञापन सौपा जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जाँच की मांग की है। इस दौरान विनोद सिंह बिष्ट, ऋषि उपाध्याय, मनीष, जूनिता, मंजू, रजनी, दीपक, रोविन, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button